img-fluid

अल्लू अर्जुन के हाथ लगी 1000 करोड़ी फिल्म, इस डायरेक्टर से मिलाया हाथ

December 24, 2025

डेस्क: साल 2024 में बेशक अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की एंट्री एकदम आखिरी महीने में हुई, पर वो साल उनके नाम से ही जाना जाता है. क्योंकि ‘पुष्पा 2’ के तूफान के आगे अच्छे-अच्छों की हवा टाइट हो गई. उस फिल्म के बाद जहां पुष्पा 3 की डिमांड तेज थी, तो अल्लू अर्जुन ने एटली (Atlee) का हाथ थामा. यह एक साइंस-फिक्शन एक्शन होगी, जिसका बजट भी 800 करोड़ रुपये से ज्यादा बताया गया है. वहीं, इसका टेंटेटिव टाइटल है- AA22xA6, जिसमें अल्लू अर्जुन के साथ दीपिका पादुकोण भी दिखेंगी. यहां फिल्म का काम अभी चल ही रहा है, उधर अल्लू अर्जुन को एक और नई फिल्म मिल गई है.

हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि अल्लू अर्जुन और त्रिविक्रम फिर साथ आ गए हैं. यह एक माइथोलॉजी एपिक होगी, जिसके साथ दोनों का यह चौथा कोलैबोरेशन होगा. इससे पहले ‘अला वैकुंठपुरमुलू’, ‘जुलाई’, ‘एसओ​ सत्यमूर्ति’ और दूसरी हिट फिल्मों में दिखे हैं. हालांकि, सबसे बड़ा अपडेट फिल्म को लेकर यह है कि इसे एक बड़े स्केल पर बनाया जाएगा. जिसका बजट ही 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा होगा. हालांकि, एटली की फिल्म के बाद उम्मीद है कि वो पुष्पा 3 पर काम करेंगे, पर क्या अब वो होना मुश्किल लग रहा है? समझिए कैसे?


अल्लू अर्जुन का इस वक्त पूरा फोकस ही एटली की फिल्म पर है. जिसे ग्रैंड लेवल पर बनाया जा रहा है. ऐसी भी खबर है कि इसके दो पार्ट आएंगे और अल्लू अर्जुन का फिल्म में डबल रोल होगा. लेकिन नई रिपोर्ट ने एक्टर के फैन्स को खुश कर दिया होगा. क्योंकि वो त्रिविक्रम के साथ दोबारा काम करने जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट एक स्ट्रॉन्ग कहानी पर बेस्ड होगा. जो असल में अल्लू अर्जुन के लिए लिखी गई थी. फिल्म की शूटिंग फरवरी 2027 में शुरू होने वाली है. उससे पहले अल्लू अर्जुन को एटली की फिल्म की शूटिंग पूरी करनी है और उसे रिलीज किया जाएगा.

आपको बता देते हैं कि यह कहानी पहले ही अल्लू अर्जुन के लिए प्लान की गई थी. लेकिन बाद में यह जूनियर एनटीआर के पास चली गई. लेकिन एक बार फिर घूमकर प्रोजेक्ट अल्लू अर्जुन के पास आ गया है. इस बार लगता है कि बात भी कंफर्म हो गई है. कहा जा रहा है कि फिल्म का जल्द ही अनाउंसमेंट कर दिया जाएगा.

Share:

  • खाटू श्याम में फिर बवाल, श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर उठे सवाल; सांवलिया सेठ विवाद अभी थमा नहीं

    Wed Dec 24 , 2025
    नई दिल्ली । राजस्थान(Rajasthan) के प्रमुख धार्मिक स्थलों में एक खाटू श्याम मंदिर(Khatu Shyam Temple) में एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है, जिसने श्रद्धालुओं(devotees) की सुरक्षा को लेकर सवाल उठे हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस ने तुंरत एक्शन (taking action)लेते हुए आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इससे पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved