img-fluid

कुछ ऐसे लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं अल्लू अर्जुन, 100 करोड़ का है सिर्फ घर

February 23, 2022

मुंबई। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) फिल्म ‘पुष्पा’ की सक्सेस के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Movies) ने फिल्म में शानदार अभिनय दिखाया है और अपने काम से लाखों लोगों को मुरीद बना लिया है. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Lifestyle) का फिल्मों से लेकर हर चीज में एक अलग टेस्ट है फिर चाहे बात घर की हो या गाड़ियों की रहे. लग्जरी लाइफस्टाइल के शौकीन अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Luxury Lifestyle) के पास ऐसी कई बेशकीमती चीजें हैं जो किसी भी आम आदमी के लिए सपने जैसी हैं.

वैनिटी वैन: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Vanity Van) का काले रंग के लिए प्यार तो दुनिया के सामने जाहिर है. एक्टर ने जब अपनी वैनिटी वैन ली तो उन्होंने उसे ब्लैक कलर का पेंट कराया और उस पर अपने नाम के पहले अक्षर यानी AA लिखवाए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की वैनिटी की कीमत 7 करोड़ रुपये है.



अल्लू अर्जुन का हैदराबाद वाला घर: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun House) के ब्लैक वैनिटी वैन के बाद बारी आती है उनके हैदराबाद वाले घर की, एक्टर का 100 करोड़ का ये घर किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां हर लग्जरी का सामान मौजूद है फिर चाहे वह होम थिएटर हो या फिर बच्चों के खेलने के लिए प्राइवेट जगह.

लग्जरी गाड़ियां: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Luxury Cars) के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं. पुष्पा एक्टर की गाड़ियों के क्लेक्शन में इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी शामिल हैं. अल्लू के पास 75 लाख की कीमत वाली हमर एच 2 भी है. अल्लू के पास रेंज रोवर वॉग, मर्सिडीज 200 सीडीआई समेत कई गाड़ियां हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Total Income) की सालाना इनकम 32 करोड़ रुपये है. वहीं एक्टर के पास 350 करोड़ की नेट वर्थ है. अल्लू (Allu Arjun Fees) एक फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लेते हैं. साथ ही वह एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए करीब 3 करोड़ रुपये लेते हैं.

Share:

  • नीदरलैंड के एपल स्‍टोर में घुसा बन्‍दूकधारी शख्‍स, पुलिस ऑपरेशन के बाद रिहा हुए बंधक

    Wed Feb 23 , 2022
    एम्स्टर्डम। नीदरलैंड के एम्स्टर्डम पुलिस (Amsterdam Police of the Netherlands) ने कहा कि एक बन्दूक वाला एक व्यक्ति(a man with a gun), जिसने मंगलवार देर रात सेंट्रल एम्स्टर्डम (central amsterdam) में एक ऐप्पल स्टोर (apple store) में कई लोगों को बंधक बना लिया (took people hostage) था। कई घंटों तक चली घेराबंदी(siege) के बाद काबू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved