मुंबई (Mumbai)। फिल्म ‘पुष्पा-2’ (Pushpa-2) का टीजर कुछ दिन पहले अल्लू अर्जुन (allu arjun) के जन्मदिन के मौके पर लॉन्च किया गया था।हालांकि फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी लेकिन रिलीज होने से पहले 160 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म निर्माताओं ने सैटेलाइट अधिकार टी-सीरीज को बेचकर 60 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके अलावा ओटीटी रिलीज के लिए नेटफ्लिक्स के साथ डील 100 करोड़ में हुई है।
View this post on Instagram
फिल्म को थिएटर में रिलीज करने से पहले ही ओटीटी रिलीज के लिए नेटफ्लिक्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये जाने की चर्चा है। हालांकि, फिल्म के मेकर्स ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन बताया जा रहा है कि ये डील 100 करोड़ में हुई है।
फिल्म ‘पुष्पा 2-द रूल’ 15 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ बताया जा रहा है। यह भारत की बड़े बजट की फिल्मों में शामिल होने जा रही है। ‘पुष्पा 2-द रूल’ फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल बनने जा रही है। ‘पुष्पा’ के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। अब हर किसी की नजर इस बात पर है कि ये सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का कलेक्शन करेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved