मुंबई। साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Allu Arjun and Rashmika Mandanna) की फिल्म पुष्पा-2 (Pushpa-2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म के दो-पार्ट अभी तक रिलीज हो चुके हैं और अब दर्शकों को पार्ट-3 का इंतजार है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही इस फिल्म के बारे में कम लोग जानते हैं कि मेकर्स पहले इसे ओटीटी पर वेब सीरीज की फॉर्म में रिलीज करने के बारे में सोच रहे थे। फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर फहाद फाजिल ने एक इंटरव्यू में खुद इस राज से पर्दा उठाया था।
लंबी होती गई कहानी और बढ़ते चले गए पार्ट्स
फहाद ने बताया कि निर्देशक सुकुमार शुरू में सिर्फ एक इंसान की कहानी सुनाना चाहते थे जिसकी कोई पहचान नहीं है और जो सत्ता के टॉप पर पहुंचने के लिए अपनी हर संभव कोशिश करता है। अपनी मां का सपना पूरा करता है और अपने बचपन की मुश्किलों से आगे निकलता है। इसके बाद फहाद के किरदार की एंट्री होनी थी जो हीरो को अपने बचपन की चुनौतियों और तमाम बाकी चीजों के बारे में याद दिलाता। लेकिन फिल्म डेवलप होती चली गई और उन्हें इसे दो पार्ट में रखना पड़ा जिसके बाद भी तीसरे पार्ट की गुंजाइश बच गई।
कहानी को वेब सीरीज में बनाना चाहते थे मेकर्स
फहाद फाजिल ने आगे बताया कि कैसे फिल्म की लेंथ इतनी लंबी होने और कहानी के व्यापक हो जाने के बाद मेकर्स इसे वेब सीरीज के तौर पर बनाने और फिर इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने के बारे में सोचने लगे थे। बात फिल्म पुष्पा-2 की कहानी की करें तो लाल चंदन की तस्करी करने वाला एक छोटा सा स्मगलर अपनी हिम्मत और जिद के चलते कैसे इतना बड़ा बन जाता है इसी कहानी को फिल्म में दिखाया गया है और पार्ट-2 में कहानी को पहले से काफी आगे बढ़ाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved