
नई दिल्ली: आज गुरुवार (7 जुलाई) को क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भी आज उछाल आया है. भारतीय समयानुसार सबुह 9:46 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 1.79 फीसदी के उछाल के साथ 919.16 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ की बात करें तो बिटकॉइन, इथेरियम, कार्डानो और शिबा इनु समेत लगभग सभी करेंसीज़ में बढ़त है. दो पेनी कॉइन्स 3 हजार फीसदी तक उछले हैं.
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 2.23% उछलकर 20,449.35 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. दूसरा सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 3.72 प्रतिशत बढ़कर 1,172.39 डॉलर पर पहुंच गया है. क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 42.5% है तो इथेरियम 15.5 फीसदी है.
सोलाना पिछले 7 दिनों के अंदर 11.71% बढ़कर $36.89 के स्तर पर पहुंच गई है और एवलॉन्च में एक सप्ताह में 11.35 फीसदी का उछाल आया है. इसका मार्केट प्राइस फिलहाल $19.31 पर है. पिछले 24 घंटों के दौरान ट्रोन में गिरावट देखी है.
किस क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल
सबसे ज्यादा बढ़ने वाली क्रिप्टोकरेंसीज़
Coinmarketcap के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में MetaDoctor (MEDOC), Reflecto (RTO), और PAPPAY शामिल हैं. MetaDoctor (MEDOC) में एक दिन के अंदर 3031.15 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है. यह करेंसी फिलहाल $0.000001099 पर ट्रेड हो रही है. दूसरी नंबर पर Reflecto (RTO) है और इसमें भी 2946.95 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि हुई है. इसका मार्केट प्राइस $0.000000001887 है. इसी समय के दौरान PAPPAY में 502.44 फीसदी का उछाल आया और यह करेंसी $0.000004876 पर पहुंच गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved