
जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्रातंर्गत मुजावर मोहल्ले में पुलिस लाईन की टीम ने गढ़ा पुलिस के साथ मिलकर तीन सटोरियों को दबोचा, इसके साथ ही चार जुआरी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस ने आरोपियों के पास से 16 हजार 210 रुपये की नगदी व ताश के 52 पत्तें बरामद करते हुए सभी के खिलाफ जुआं सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की। गढ़ा टीआई राकेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि मुजावर मोहल्ला ट्रांसफार्मर के पास 3 व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे है। सूचना पर मुजावर मोहल्ला में दबिश दी गई। जहंा मुखबिर के बताये हुलिये के 3 व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर तीनों ने अपने नाम शफीक खान उम्र 39 वर्ष निवासी काजी मोहल्ला गढा, अरविन्द ठाकुर उम्र 51 वर्ष निवासी महेशपुर गढ़ा, नवीन नैय्यर उम्र 32 वर्ष निवासी आमनपुर मदनमहल बताये।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved