नई दिल्ली। कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं (religious sentiments) को चोट पहुंचाने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किए गए पत्रकार और ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर (Mohammad Zubair) को सोमवार रात 1 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
बता दें कि पत्रकार और ‘ऑल्ट न्यूज’ (Alt News) के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर को सोमवार को दिल्ली पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गिरफ्तारी के बाद उन्हें पुलिस रिमांड के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां उन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया।
मोहम्मद जुबैर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए और 295ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार जुबेर के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने के लिए शिकायत दर्ज कराई गई थी. मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया था। इसके बाद सोमवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने मोहम्मद जुबैर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान मोहम्मद जुबैर ने पुलिस के साथ सहयोग नहीं किया।
वहीं तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन, पार्टी सांसद महुआ मोइत्रा, तेलंगाना राष्ट्र समिति, ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लमीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी गिरफ्तारी की निंदा की।
जबकि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘आल्ट न्यूज और जुबैर ‘विषगुरू’ के फर्जी दावों की पोल खोल करने में सबसे आगे रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री को रिपोर्ट करने वाली दिल्ली पुलिस अब पेशेवर और स्वतंत्र होने का आडंबर नहीं कर सकती।’’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved