img-fluid

फरहाना भट्ट पर भद्द कमेंट्स के बाद अमाल मलिक ने मांगी माफी

October 17, 2025

मुंबई। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के गुरुवार के एपिसोड में पूरा का पूरा घर फरहाना भट्ट के खिलाफ दिखा। दरअसल, कैप्टेंसी टास्क (captaincy task) के दौरान फरहाना भट्ट ने नीलम गिरी के घर से आई चिट्ठी को फाड़ दिया जिसके बाद पूरा का पूरा घर फरहाना भट्ट पर बरस गया। अमाल मलिक ने इस दौरान अपना आपा खोया। फरहाना खाना खा रही होती हैं तभी अमाल उनके आगे से खाने की प्लेट उठाकर फेंक देते हैं। साथ ही, उनके हाथ से रोटी छीनने की भी कोशिश करते हैं। इसके बाद फरहाना भट्ट और अमाल के बीच तीखी बहस देखने को मिली।

फरहाना की मां के लिए की घटिया बात

फरहाना भट्ट ने लड़ाई के दौरान अमाल मलिक को बी ग्रेड बताया। इसके बाद अमाल मलिक ने फरहाना भट्ट और उनकी मां को बी ग्रेड कहा। अमाल ने फरहाना के लिए अपशब्दों का भी प्रयोग किया। अमाल की भाषा पर जब घरवालों से उन्हें समझाने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि वो माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा कि वो सलमान खान से भी इसके लिए भिड़ जाएंगे। पूरा का पूरा घर अमाल को बार-बार माफी मांगने के लिए कहता रहा, लेकिन अमाल ने घरवालों की नहीं सुनी।



अमाल ने मांगी माफी

अब शो का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो वीडियो में अमाल मलिक फरहाना भट्ट से माफी मांगते नजर आ रहे हैं। अमाल फरहाना के पास जाते हैं और कहते हैं कि उन्होंने जो उनकी मां के लिए कहा उसके लिए वो माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें माननी है उनकी सॉरी तो मानें , नहीं माननी है तो न मानें।

क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स

अमाल मलिक का माफी मांगते ये वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अमाल का मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- भाड़ में जाए तुम्हारा सॉरी अमाल मलिक। एक दूसरे यूजर ने लिखा- हम फरहाना भट्ट के साथ खड़े हैं। एक तीसरे यूजर ने लिखा- सॉरीमैन आ गया, भाई मत बोला करो गुस्से में जब बाद में माफी मांगनी पड़ती है। एक ने लिखा- अभी तक तो बोल रहा था सलमान से भी भिड़ जाउंगा, देख लूंगा जो वीकेंड के वार होगा, सॉरी नहीं बोलूंगा। हवा निकल गई अमाल की।

Share:

  • इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला: 2005 में 16 वर्ष की पत्नी के साथ सेक्स को रेप की धाराओं से मुक्त किया

    Fri Oct 17 , 2025
    नई दिल्‍ली । इलाहाबाद हाईकोर्ट(Allahabad High Court) ने 2005 के एक मामले में नाबालिग(minor) के कथित अपहरण(Alleged kidnapping) और बलात्कार के आरोप(Rape allegations) में दोषी ठहराए गए इस्लाम उर्फ पलटू को सभी आरोपों से बरी कर दिया है। अदालत ने कहा कि पीड़िता की शादी लगभग 16 वर्ष की उम्र में मुस्लिम पर्सनल लॉ के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved