img-fluid

अनु मलिक पर लगे मीटू के आरोपों पर बोले अमाल, चाचा ने दिया धोखा

July 13, 2025

मुंबई। म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक (Anu Malik) और अरमान, अमाल (Arman, Amal) के पिता डब्बू मलिक (Dabboo Malik) भाई हैं। दोनों के बीच में भाइयों जैसा रिश्ता तो है लेकिन जब बात प्रोफेशनल स्तर की आती है तो दोनों अलग हैं। दोनों मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर सरदार मलिक के बेटे हैं और इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके हैं। लेकिन डब्बू मलिक के बेटे म्यूजिशियन अमाल मलिक ने अपने चाचा अनु मलिक पर कई आरोप लगाए हैं। हाल में उन्होंने बताया कि कैसे उनके चाचा अनु मलिक ने उनके पिता के हाथ में आए कई प्रोजेक्ट्स छीन लिए। अमाल ने चाचा पर लगे मीटू के आरोपों पर भी चुप्पी तोड़ी है।


चाचा अनु मलिक ने दिया धोखा
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में अमाल मलिक ने कहा, “जब अनु मलिक और डब्बू मलिक मिलते हैं तो दोनों पागल भाइयों जैसे लगते हैं, लेकिन प्रोफेशनल लेवल पर अनु मलिक हमेशा कॉम्पिटीटिव रहे हैं। वो ये साबित करना चाहते थे कि हमारे म्यूजिक फैमिली में वही सबसे बेहतर हैं। कई बार मेरे डैड को जब कोई फिल्म मिलती थी, तो वो प्रोड्यूसर्स से जाकर कम पैसों में या फ्री में काम करने की बात कहते थे और फिल्में छीन लेते थे।”

अमाल ने बताया कि फिल्म ‘मर्डर’ की म्यूजिक डील महेश भट्ट डब्बू मलिक के साथ फाइनल कर ही रहे थे लेकिन अनु मलिक ने चालाकी से वो भी अपने नाम कर ली। अमाल ने बताया कि उनके पिता ने 32 साल की उम्र से लेकर 45 साल तक की उम्र तक डिप्रेशन झेला है। उन्होंने अपने बचपन में पिता को डिप्रेशन में देखा है। वो हमेशा से अपने काम से जवाब देना चाहते थे। और आज दे रहे हैं। अमाल ने बताया कि उनके पिता ने 70 से ज्यादा फिल्में कीं हैं। लेकिन उन्हें पहचान नहीं मिली।

काम में दखल देते हैं अनु मलिक
अमाल ने बताया कि अनु मलिक उनके करियर में भी दखल देते हैं। उन्होंने कहा, “जब भी मैं किसी प्रोजेक्ट का अनाउंसमेंट करता हूं, वो बीच में कूद जाते हैं। कॉम्पिटीशन आज भी है, लेकिन कम से कम मुझे देखकर वो कहते हैं कि मैंने अच्छा काम किया है।”

अनु मलिक पर लगे मीटू के आरोपों पर बोले अमाल
अनु मलिक पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर अमाल ने कहा, “जब मीटू मूवमेंट में उनका नाम आया, मैंने कोई स्टैंड नहीं लिया। क्योंकि मैं उन्हें कभी परिवार का हिस्सा मानता ही नहीं हूं। मैं शर्मिंदा था। अगर पांच लोग किसी एक के खिलाफ बोल रहे हैं, तो कुछ तो सच होगा।”

Share:

  • US ने यूरोपीय यूनियन और मैक्सिको पर लगाया 30% ट्रैरिफ, ट्रंप ने जारी किया लेटर

    Sun Jul 13 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) ने यूरोपीय यूनियन और मैक्सिको (European Union and Mexico) को भी टैरिफ लेटर (Tariff letter) जारी कर दिया है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट शेयर करके यह जानकारी दी है। अमेरिका ने मैक्सिको और यूरोपीय यूनियन (EU) पर 30 फीसदी का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved