img-fluid

Amalaki Ekadashi 2023: अमालकी एकादशी आज, करें ये उपाय, भगवान विष्‍णु की बरसेगी कृपा

March 02, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । इस बार अमालकी एकादशी (Amalaki Ekadashi ) 2 मार्च से शुरु होकर 3 मार्च तक रहेगी. ये फाल्गुन मास (Phalgun month) में पड़ने वाली दूसरी एकादशी है. इस दिन उदयातिथि के अनुसार इस बार व्रत 3 मार्च को रखा जाएगा. लेकिन एकादशी की तिथि 2 मार्च रहेगी. इस बार एकादशी का 2 मार्च , यानि गुरुवार के दिन पड़ रही है. ऐसा अद्भुत संयोग (wonderful coincidence) कम पड़ता है जब एकादशी की तिथि गुरुवार पड़े. आपको बता दें कि गुरुवार का दिन विष्णु भगवान की पूजा (worship of god) के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है और इस दिन ये व्रत पड़ने से इसका महत्व और ज्यादा बढ़ गया है.

आमलकी एकादशी 2023 मुहूर्त (Amalaki Ekadashi Muhurat)
फाल्गुन शुक्ल आमलकी एकादशी तिथि शुरू – 2 मार्च 2023, सुबह 6.39
फाल्गुन शुक्ल आमलकी एकादशी तिथि समाप्त – 3 मार्च 2023, सुबह 9.12

आमलकी एकादशी व्रत पारण समय – सुबह 06.48 – सुबह 09.09 (4 मार्च 2023)
आपको बता दें कि आमलकी एकादशी का व्रत 3 मार्च को रखा जाएगा. इस दिन पूरे भक्ति-भाव के साथ विष्णु जी की आराधना करें और व्रत रखें. आमलकी एकादशी व्रत के प्रभाव से साधक जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति पाकर विष्णु लोक को प्राप्त होता है. इस व्रत को रखने के बेहद लाभ है.


आमलकी एकादशी में करें ये उपाय मिलेगी सफलता (Amalaki Ekadashi Upay)
इस दिन आपको आंवले के पेड़ को या उसके फल को स्पर्श करके प्रणाम करना चाहिए.

जीवनसाथी के मन की इच्छा पूर्ति के लिए आपको आंवले के पेड़ के तने पर सात बार सूत का धागा लपेटना चाहिए साथ ही पेड़ के पास घी का दीपक जलाना चाहिए.

अच्छी सेहत के लिए तो आपको आंवले की पूजा करके आंवले के फल का दान करना चाहिए.

ऑफिस में आपके विपरीत ना बनें उसके लिए आपको आंवले के पेड़ में जल चढ़ाना चाहिए और आंवले की जड़ की थोड़ी-सी मिट्टी लेकर माथे पर तिलक लगाना चाहिए.

पढ़ाई के क्षेत्र में उन्नति प्राप्त करने के लिए आपको दूध में केसर और चीनी डालकर भगवान विष्णु को भोग लगाना चाहिए. साथ ही भगवान का आशीर्वाद लेकर एक विद्या यंत्र धारण करना चाहिए.

पारिवारिक संबंधों को बेहतर बनाने के लिए श्री विष्णु भगवान के मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए. मंत्र है-‘ऊँ नमो भगवते नारायणाय’.

संतान सुख के लिए 11 छोटे बच्चों को आंवले की कैंडी या आंवले का मुरब्बा खाने के लिये देना चाहिए.

विवाह में देरी हो रही हो तो सुबह स्नान आदि के बाद आंवले के वृक्ष के पास जाकर भूमि पर गोबर का लेप बनाकर कलश स्थापित करें , पांच आंवले के पत्ते रखें और कलश पर चंदन का लेप करके कलश को लाल या पीले रंग के कपड़े से ढक्कर, उस पर श्री विष्णु भगवान की मूर्ति या तस्वीर रखकर धूप-दीप करें. अगले दिन सभी सामग्री को बहते जल में प्रवाहित करें.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए है हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

  • विरोध-जाम और गिरफ्तारी पर सौरभ भारद्वाज ने AAP कार्यकर्ताओं से जेल से ना डरने की दी सलाह

    Thu Mar 2 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi.)। कथित शराब घोटाले (Alleged liquor scam) के मामले में दिल्‍ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने सोमवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन किया। गिरफ्तारी (Arrest) को लेकर मचे हंगामे के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रवक्ता और जल्द मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved