img-fluid

अमलनेर स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, कोयला ले जा रही मालगाड़ी के सात डिब्बे और इंजन पटरी से उतरे

May 16, 2025

नई दिल्‍ली । पश्चिम रेलवे (Western Railway) के मुंबई सेंट्रल डिविजन (Mumbai Central Division) के अंतर्गत आने वाले अमलनेर स्टेशन (Amalner Station) पर आज दोपहर बड़ा रेल हादसा टल गया। दोपहर 2 बजकर 18 मिनट पर जलगांव की ओर से कोलया लेकर गांधीनगर के पास स्थित जीएनसी पावर प्लांट की तरफ जा रही थी मालगाड़ी (goods train) पटरी से उतर गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन लूप लाइन से मेन लाइन पर जा रही थी।

रेलवे की जानकारी के मुताबिक, इस दुर्घटना में कुल सात डिब्बे और एक इंजन पटरी से उतर गए। हादसे की वजह से अमलनेर स्टेशन पर अप और डाउन दोनों रेल मार्ग फिलहाल बंद कर दिए गए हैं। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की कोई खबर नहीं है।


जल्द शुरू किया जाएगा परिचालन: रेलवे
स्थिति को संभालने के लिए नंदुरबार, उधना और भुसावल से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेनें मंगाई गई हैं। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और बहाली का काम तेजी से जारी है। रेलवे ने कहा है कि परिचालन को जल्द से जल्द दोबारा शुरू करने की पूरी कोशिश की जा रही है। प्रेस सूचना के मुताबिक, पूरी सतर्कता के साथ काम किया जा रहा है ताकि ट्रैक जल्द बहाल हो और ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हो सके।

Share:

  • क्यों खास है बलूचिस्तान का हिंगलाज माता मंदिर ? पाकिस्तान का लगता है यहां सबसे बड़ा हिंदू मेला

    Fri May 16 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत-पाकिस्तान (India–Pakistan) के बीच जारी तनाव के बीच बलूचिस्तान (Balochistan) की आजादी की मांग तेज हो गई है। इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत सरमा (Chief Minister Himanta Sarma) ने वहां स्थित एक हिंदू मंदिर (Hindu Temple) का जिक्र करते हुए इसे सनातन धर्म के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल बताया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved