img-fluid

Aman Enterprises के मालिक पर खुदकुशी के लिए उकसाने का Case

September 19, 2021

  • सीनियर सैल्स एक्जीक्युटिव पर भी की गई कार्रवाई

भोपाल। अमन इंटर प्राइजेज (Aman Enterprises) के मालिक और बजाज फायनेंस के सीनियर सैल्स एक्जीक्युटिव (Senior Sales Executive) की प्रताडऩा से तंग युवक की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने खुदकुशी के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक ने मौत के पूर्व दोनों द्वारा एक लाख रुपए की मांग को लेकर प्रताडि़त करने की वीडियो बनाई थी। पुलिस ने जांच में वीडियो में लगाए तमाम आरोपों को सही पाया है। फिलहाल दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। पुलिस का कहना है कि जल्द दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
एसआई डीएस सिंह (SI DS Singh) के अनुसार 25 वर्षीय कार्तिक यादव शिव नगर हिनोतिया का निवासी था। वह बजाज फायनेंस में नौकरी करता था। इमामी गेट स्थित अमन इंटरप्राइजेज (Aman Enterprises) में बैठकर इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट्स फायनेंस (electronic products finance) करने का काम करता था।


वहीं उसके साथ सीनियर एक्जीक्युटिव दीपक चौधरी भी बजाज फायनेंस के लिए काम करता था। कार्तिक को एक होम थिएटर खरीदना था। दीपक ने अपने पिता के नाम के कार्ड से उसे बजाज फायनेंस से टीवी फायनेंस करा दी थी। जिसके एवज में कार्तिक किश्तों में पूरी रकम दीपक को दे चुका था। इसके बाद भी दीपक ने अचानक बताया कि उसकी एक भी किश्त नहीं भरी गई है। रकम ब्याज सहित एक लाख रुपए हो चकी है। रकम नहीं दी तो उसके खिलाफ केस कर जेल भिजवा दिया जाएगा। अमन इंटर प्राइजेज का मालिक बजाज फायनेंस का कर्मचारी नहीं है। रिकवरी बजाज की थी, इसके बाद भी मालिक नरेंद्र आसुवानी ने कार्तिक को अपने शो रूम में बुलाकर धमकाया। एक लाख नहीं भरने के एवज में जेल भिवाने की धमकी दी। जिससे तंग आकर उसने खुदकुशी कर ली। आत्महत्या से पुर्व उसने दोनों आरोपियों द्वारा प्रताडि़त किए जाने की पूरी वीडियो रिकार्डिंग कर दोस्तों को सेंड की थी।

Share:

  • लहसुन से लेकर ये 6 फूड्स कैंसर से बचानें में मददगार, डाइट में जरूर करें शामिल

    Sun Sep 19 , 2021
    कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसका अगर समय पर इलाज न किया जाए तो ये आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। हालांकि अगर कैंसर (cancer) का समय रहते पता चल जाए तो इस स्थिति को बढ़ने से रोका जा सकता है। कैंसर किसी को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से भारी नुकसान पहुंचा सकता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved