img-fluid

कई बीमारियों में फायदेमंद है अमरबेल, जानिए इस‍के लाभ

September 12, 2020

आपने अमरबेल के बारे में सुना है? ये एक ऐसी बेल के बारे में जो औषधीय गुणों से भरपूर होती है। यह बेल पेड़ो के ऊपर पायी जाती है और यह पीले रंग की होती है। यह बेल इतनी ताकतवर होती है कि पेड़ों को भी पनपने नहीं देती है। साथ ही ये पेड़ के सभी पौष्टिक तत्व अपने अंदर खींच लेती है। परंतु यह हमारे लिए बहुत ही लाभदायक होती है। क्योंकि यह बेल इंसान के शरीर में पनपने वाली बीमारियों को जड़ से खत्म कर देती है। अमर बेल मिट्टी में नहीं होती इसी लिए आकाश बेल भी कहते हैं। अमर बेल गहरी पीली हरी रंग में पाई जाती है। अमर बेल का आर्युवेद जगत में विशेष स्थान है। आइये जानते हैं इसके फायदे।

गंजेपन के लिए अमर बेल

गंजापन होने पर या बाल झड़ने पर 30 ग्राम अमर बेल को पीसकर उसमें 2 चम्मच तिल तेल मिलाकर सिर पर मसाज करने से बाल झड़ना रूक जाते हैं, और टूटे बाल पुन आने लगते हैं। अमर बेल बालों के लिए रामबाण दवा मानी जाती है। रोज अमर बेल को घोटकर बालों को धोने से जल्दी फायदा होता है। अमर बेल बालों से रूसी को जादू की तरह गायब कर देती है। अमर बेल जूं को और जूं के अंडे को शीघ्र ही नष्ट करने में सक्षम है।

गठिया जोंड़ों के दर्द में अमर बेल

अमर बेल को घोटकर पेस्ट बना लें। गठिया जोंड़ों के दर्द अंगों जगह पर लेप लगाकर पट्टी कर दें। अमर बेल पेस्ट तुरन्त गठिया जोड़ों का दर्द सूजन ठीक करने में सक्षम है।

बवासीर ठीक करे अमर बेल

बवासीर होने पर 20 ग्राम अमर बेल का स्वरस ले कर इसको 5 ग्राम जीरा पाउडर और 4 ग्राम काली मिर्च पाउडर में अच्छे से घोटकर 1 गिलास पानी में मिलाकर लगातार सुबह शाम तीन दिन पीने से खूनी और बादी बवासीर दोनों में ही बहुत आराम होता है।

चोट लगने पर अमर बेल

चोट के घाव और दर्द निवारण के लिए अमर बेल खास है। घाव के चारो ओर अमर बेल पीसकर 1 चम्मच गाय के घी के साथ मिलाकर लगाने से घाव जल्दी भर जाती है और दर्द भी नहीं होता है।

डायबिटीज के रोगी जरूर लें यह औषधि

डायबिटीज के रोगियों के लिए यह औषधि बहुत ही फायदेमंद है। अमरबेल के बीजों का 5 ग्राम चूर्ण रोज सेवन करने से शुगर लेवल कम होता है। डायबिटीज के रोगियों को यह रोज लेना चाहिए।

बच्चों की लम्बाई बढ़ाने में अमर बेल

बच्चों की लम्बाई तेजी से बढ़ाने में अमरबेल सक्षम है। अमर बेल का 1 चम्मच रस निकाल कर दूध में मिलाकर कम कद काठी बच्चों को पिलाने से लम्बीई बच्चों की बढ़ती है। बच्चों के पेट कीड़े नष्ट करने में अमर बेल सक्षम है।

Share:

  • कोरोना के नए दिशानिर्देशों के बीच इस महीने से खुलेंगे यूके के विश्वविद्यालय, छात्रों को सावधानी बरतने का आदेश

    Sat Sep 12 , 2020
    UK. यूनाइटेड किंगडम में कोरोना वायरस महामारी के बीच लगभग सभी विश्वविद्यालय इस महीने के सेमेस्टर की शुरुआत के साथ फिर से खुलने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, अपडेटेड कोरोना वायरस दिशानिर्देशों में कहा गया है कि पूरे कैंपस में छह से अधिक लोग एक साथ इकट्ठा नहीं हो सकते हैं। ऐसे में ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved