img-fluid

रणबीर कपूर की ‘Animal’ से सामने आया धांसू लुक, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का धमाकेदार टीजर

September 18, 2023

मुंबई। रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। अब तक आपने एक्टर को एक रोंमाटिक एक्टर के तौर पर फिल्मों में देखा है, लेकिन ‘एनिमल’ में एक्टर का अब तक का सबसे अलग लुक देखने को मिलने वाला है। जब से इस मूवी की घोषणा हुई है, तब से फैंस में इसका टीजर देखने का इंतजार बना हुआ है। अब मेकर्स ने फैंस के इंतजार पर पूर्ण विराम लगाते हुए टीजर रिलीज की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही रणबीर कपूर का नया लुक भी सामने आया है, जिसने फैंस के बीच कोहराम मचा दिया है।

फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ने हाल ही में फिल्म के टीजर की घोषणा करते हुए नया पोस्‍टर रिलीज किया है, जिसमें रणबीर कपूर का धांसू लुक देखने को मिल रहा है। न्यू लुक में रणबीर गॉगल्स लगाए और सिगरेट पीते हुए देखे जा सकते हैं। संदीप ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए बताया है कि ‘एनिमल’ का टीजर रणबीर कपूर के बर्थ डे पर यानि कि 28 स‍ितंबर की सुबह 10 बजे रिलीज किया जाएगा। टीजर डेट और न्यू लुक रिवील किए जाने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।


बता दें कि ‘एनिमल’ का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की ‘टी-सीरीज’, मुराद खेतानी के ‘सिने1 स्टूडियो’ और प्रणय रेड्डी वांगा की ‘भद्रकाली पिक्चर्स’ के बैनर तले हुआ है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा अनिल कपूर, तृप्ती दिमरी और सौरभ शुक्ला जैसे टैलेंटेड के स्टार्स के होने की भी चर्चा है। यह 8 गानों से सजी एक म्यूजिकल फिल्म होगी जो कि फिल्म 1 दिसंबर को देशभर में हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से पहले राइटर-डायरेक्‍टर संदीप रेड्डी वांगा ‘कबीर सिंह’ और ‘अर्जुन रेड्डी’ जैसी फिल्‍मों में अपना कमाल दिखा चुके हैं।

Share:

  • मीणा समाज को आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग दिया ज्ञापन | Demand for inclusion in tribal list

    Mon Sep 18 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved