लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई अभिनेत्री काजोल (Kajol) की आगामी फिल्म ‘सलाम वेंकी’ (salam venky) का शानदार और भावुक कर देने वाला ट्रेलर (trailer) मेकर्स ने जारी कर दिया है। ट्रेलर में अभिनेत्री काजोल, विशाल जेठवा, राहुल बोस, राजीव खंडेलवाल,अहाना कुमरा, प्रकाश राज (Kajol, Vishal Jethwa, Rahul Bose, Rajeev Khandelwal, Aahana Kumra, Prakash) समेत फिल्म के सभी अहम किरदारों की झलक है। ट्रेलर को काजोल ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है।
ट्रेलर की शुरुआत फिल्म में सुजाता नाम की महिला का किरदार निभा रहीं काजोल और उनके बेटे वेंकी (विशाल जेठवा) से होती है। जिसमें वेंकी अपनी माँ से से पूछता है -कहाँ थी तुम? इसके बाद काजोल कहती है ऐसे पूछ रहा है जैसे भाग गई थी किसी के साथ !
फिल्म का निर्देशन दिग्गज अभिनेत्री -निर्देशक रेवती कर रही हैं। ब्लाइव प्रोडक्शंस और टेक 23 स्टूडियो प्रोडक्शन के बैनर तले सूरज सिंह और श्रद्धा अग्रवाल द्वारा निर्मित फिल्म की कहानी समीर अरोड़ा द्वारा लिखी गई है। फिल्म इस साल 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved