img-fluid

Amazon ने 50 शहरों में ‘सेम-डे डिलीवरी’ सर्विस की घोषणा की, चार घंटे में मिलेगी डिलीवरी

September 24, 2022

नई दिल्ली: ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर एनुअल Great Indian Festival Sale शुरू हो चुकी है. सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, टीवी और अन्य इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट्स पर शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं. इस बीच कंपनी ने भारत के 50 शहरों में अपनी ‘सेम-डे डिलीवरी’ सर्विस शुरू करने का ऐलान कर दिया है. इस सर्विस के अंतर्गत आने वाले शहरों के प्राइम मेंबर्स को केवल चार घंटे के अंदर प्रोडक्ट डिलीवर किए जाएंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेजन चार घंटों में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, किताबें, खिलौने, लग्जरी, स्पोर्ट्स, वीडियो गेम्स और पर्सनल केयर जैसै प्रोडक्ट्स ग्राहकों तक पहुंचाएगी. गौरतलब है कि कंपनी ने इस सेवा को पिछले साल शुरू किया था. उस समय कंपनी 14 शहरों में यह सुविधा दे रही थी. हालांकि, अब यह सर्विस देशभर के 50 शहरों में उपलब्ध होगी.

प्राइम मेंबर्स को मिलेगी सर्विस : इस सेवा के शुरू होने के साथ ही सूरत, मैसूर, मैंगलोर, भोपाल, नासिक, नेल्लोर, अनंतपुर, वारंगल, गाजियाबाद, फरीदाबाद और पटना जैसे शहरों में रहने वाले ग्राहकों को अब अपना प्रोडक्ट पाने के लिए लंबा इंतेजार नहीं करना पड़ेगा. उल्लेखनीय है कि अमेजन की यह नई सर्विस केवल अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. बाकी ग्राहकों को उनका प्रोडक्ट पहले की तरह डिलीवर किया जाएगा.


नहीं करना होगा अतिरिक्त भुगतान : इस सर्विस की खास बात यह है कि इसके लिए प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने वाले ग्राहकों को कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा. यह सर्विस बिल्कुल फ्री है. बता दें कि प्राइम सब्सक्रिप्शन वाले ग्राहकों के पास पहले से ही फ्री वन-डे डिलीवरी का ऑप्शन मौजूद है. इसके तहत कंपनी अपने प्राइम मेंबर्स को एक दिन में प्रोडक्ट डिलीवर करती है.

अमेजन डे चुनने का विकल्प : वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब अमेजन ने अपने ग्राहकों के लिए इस तरह की कोई सर्विस पेश की हो, इससे पहले भी कंपनी ने अमेजन डे सर्विस शुरू की थी. इस सर्विस को पिछले साल शुरू किया गया था. इसके तहत अमेजन प्रोडक्ट की डिलीवरी के लिए अपने प्राइम मेंबर्स को अपनी पसंद का दिन चुनने का ऑप्शन देती है. यानी ग्राहक को अपना प्रोडक्ट जिस दिन चाहिए, कंपनी उसी दिन प्रोडक्ट को डिलीवर करती है.

Share:

  • 7 लाख से कम में मिल रही ये बेहतरीन SUV, फीचर्स और माइलेज में भी दमदार

    Sat Sep 24 , 2022
    नई दिल्ली: अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन घर पर नई कार लाने का प्लान कर रहे हैं तो हमारी आज की ये खबर आप लोगों को पसंद आ सकती है. हम आज इस लेख में 7 लाख रुपये तक के बजट में आने वाली SUV Cars के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved