
नई दिल्ली। दिग्गज ई-कामर्स कंपनी अमेजन (Amazon) के नाम से तो आप अच्छी तरह वाकिफ होंगे. आए दिन हम ऑनलाइन शापिंग (Online Shopping) के लिए अमेजन की वेबसाइट पर जाते हैं। वेबसाइट उचित मूल्य प्रदान करने के लिए जानी जाती है।
हालांकि, आप यह नहीं जानते होंगे कि आप उन्हें और भी सस्ते में पा कर सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अमेजन की एक ‘सीक्रेट’ वेबसाइट (Amazon secret website) है. जहां आधी से भी कम कीमत पर सामान उपलब्ध है. यहां 7 हजार वाले प्रोडक्ट्स की कीमत मात्र 2 हजार रुपये है। अमेज़ॅन वेयरहाउस में पूर्व-स्वामित्व वाले, उपयोग किए गए या खुले बॉक्स उत्पादों से भरा है जिन्हें रियायती मूल्य पर बेचा जा रहा है।
क्या है ये सीक्रेट वेबसाइट?
जब लॉकडाउन के दौरान कई स्टोर बंद थे, तो अधिकांश लोगों ने खरीदारी के लिए अमेजन का रुख किया. यहां वैसे तो प्रोडक्ट्स पर ऑफर मिलते रहते हैं अमेजन की ‘गुप्त’ वेबसाइट पर आप कम कीमतों के लिए लौटाए गए आइटम या हल्के से क्षतिग्रस्त हो चुके प्रोडक्ट्स को खरीद कर सकते हैं. अमेजन उपयोग किए गए या खुले बॉक्स उत्पादों से भरा है जिन्हें रियायती मूल्य पर बेचा जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved