img-fluid

Ujjain में कोरोना मरीज की एंबुलेंस में मौत 

April 03, 2021
उज्जैन। पिछले वर्ष जैसी घटना उज्जैन में शनिवार को फिर देखने को मिली । एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल में रैफर किया, जहां उसकी एंबुलेंस में ही मौत हो गई। 


बता दें, कि गत वर्ष शा.माधवनगर से अमलतास देवास मरीज भेजा जा रहा था जहां पर उसकी मौत हो गई थी। इस बार भी आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज से अमलतास भेजा जा रहा था। इस मामले में एक युवक का नाम सामने आया है,जो स्वयं को सांसद अनिल फिरोजिया का प्रतिनिधि बताता है। डॉक्टर्स के अनुसार उसके कहने पर मरीज को रैफर करना पड़ा, जबकि डॉक्टर्स नहीं चाहते थे कि ऐसा किया जाए।
शाजापुर निवासी एक कोरोना पॉजीटिव्ह मरीज आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती हुआ था। उसके फेफड़ों में अत्यधिक संक्रमण था। भर्ती वाले दिन से ही वह वेंटिलेटर पर था। उपचार में सुधार न देख परिजनों ने चिकित्सकों को कहा कि वह मरीज को अमलतास रैफर कर दे। डॉक्टर्स ने  मना कर दिया कि ऐसा करना रिस्क का काम है। रास्ते में ही कुछ हो सकता है। डॉक्टर्स का दावा है कि इस पर परिजनों ने एक फोन उन्हे करवाया। दूसरी ओर से कहा गया कि वह राहुल जाट बोल रहा है, सांसद अनिल फिरोजिया का प्रतिनिधि है। मरीज को तुरंत रैफर कर दो। डॉक्टर्स ने उसे समझाया तो भी वह नहीं माना। इस पर मरीज को रैफर कर दिया। इधर मरीज की रास्ते में ही मौत हो गई। जब परिजन अमलतास पहुंचे तो वहां मरीज को मृत देखकर उन्होंने शव को अपने यहां रखने से मना कर दिया।  इस पर पुन: एम्बुलेंस से शव को उज्जैन लाए और जिला अस्पतला की मरचुरी में रखा गया।

 

Share:

  • इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 5209, नए 737

    Sun Apr 4 , 2021
    इंदौर| 3 अप्रेल की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 737 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।4727 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 3291 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 3971 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 72436 हो गई है। साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved