img-fluid

अमेरिका : मिशगन में वॉलमार्ट सुपरस्टोर में चाकू से हमला कर 11 लोगों को किया घायल, पुलिस ने संदिग्ध को किया अरेस्ट

July 27, 2025

वॉशिंगटन: अमेरिका (America) के उत्तरी मिशिगन (Michigan) स्थित ट्रैवर्स शहर में वॉलमार्ट सुपरस्टोर (Walmart Superstore)  में चाकू से हमला (knife attack) हुआ है, जिसमें कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सुपरस्टोर में चाकूबाजी की घटना 26 जुलाई शनिवार शाम (स्थानीय समयानुसार) को हुई। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल मुनसन मेडिकल सेंटर ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि अस्पताल में 11 पीड़ितों का इलाज चल रहा है। अस्पताल ने घायलों की स्थिति का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहा है कि वह उचित समय पर जानकारी देगा।


पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया
अस्पताल ने घायलों की स्थिति का खुलासा नहीं किया है। वहीं, घटना के बाद ट्रैवर्स सिटी वॉलमार्ट स्टोर बाहर भारी पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीम तैनात है। मिशिगन स्टेट पुलिस ने चाकूबाजी की घटना की पुष्टि की है। एक्स पर पोस्ट में पुलिस ने बताया कि संदिग्ध हिरासत में है। इस समय जानकारी सीमित है। पुलिस ने लोगों से जांच जारी रहने तक उस क्षेत्र से दूर रहने को कहा है।

फोल्डिंग स्टाइल के चाकू का इस्तेमाल
ग्रैंड ट्रैवर्स काउंटी शेरिफ माइकल शिया ने पत्रकारों से बातचीत में घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ’11 बहुत ज्यादा हैं, लेकिन भगवान का शुक्र है कि ये और नहीं है।’ शिया ने बताया कि जिस हथियार का इस्तेमाल किया गया था, वह फोल्डिंग स्टाइल का चाकू लग रहा था। उन्होंने बताया कि संदिग्ध मिशिगन निवासी माना जा रहा है, लेकिन आगे कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया।

वॉलमार्ट ने जारी किया बयान
वॉलमार्ट के प्रवक्ता पेनिंगटन ने कहा कि कंपनी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है। बयान में कहा गया कि ‘इस तरह की हिंसा अस्वीकार्य है। हमारी संवेदनाएं घायलों के साथ हैं और हम बचावकर्मियों की त्वरित कार्रवाई के लिए आभारी हैं।’ मिशिगन के गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर ने कहा, ‘हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और इस क्रूर हिंसा से त्रस्त समुदाय के साथ हैं।’

Share:

  • MP के ग्वालियर-चंबल में PM जीवन ज्योति बीमा योजना में करोड़ों का फर्जीवाड़ा, EOW ने किया खुलासा

    Sun Jul 27 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर-चंबल संभाग (Gwalior-Chambal division) में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Prime Minister’s Life Jyoti Insurance Scheme) में करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। EOW (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) ने इस पूरे घपले का भंडाफोड़ करते हुए बताया कि आरोपियों ने जीवित लोगों को मृत और मृत लोगों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved