img-fluid

America: पुलिसवाले के भेष में आए शूटर ने 2 सांसदों को घर में घुसकर मारी गोली, महिला सांसद और पति की मौत

June 15, 2025

नई दिल्ली. अमेरिका (America) के मिनेसोटा में दो जनप्रतिनिधियों – स्टेट सीनेटर जॉन हॉफमैन (John Hoffman) और स्टेट रिप्रजेंटेटिव मेलिसा हॉर्टमैन (Melissa Hortman) पर उनके आवास पर हमला हुआ है. लोकल अधिकारियों ने इसे टारगेटेड अटैक (targeted attack) बताया है, जिनमें जॉन हॉफमैन इस हमले में घायल हैं, जबकि मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति की इस हमले में मौत हो गई. कहा जा रहा है कि आरोपियों के पास से बरामद दस्तावेजों में 70 नाम शामिल थे, जिसपर टारगेट अटैक हो सकते थे.



यह गोलीबारी मिनियापोलिस के उपनगरों चैम्पलिन और ब्रुकलिन पार्क में उनके-अपने घरों पर हुई. शुरुआती जांच के मुताबिक, ऐसा संदेह है कि हमलावर खुद को पुलिस अधिकारी के रूप में पेश कर रहा था. अधिकारी हमले के पीछे की मंशा को समझने की कोशिश कर रहे हैं और अभी जांच शुरू की गई है.

मिनेसोटा के गवर्नर टिम वॉल्ज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, “हमें मिनेसोटा में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हर प्रकार की राजनीतिक हिंसा के खिलाफ खड़ा होना होगा.” उन्होंने आगे कहा, “जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें जरूर सजा दी जाएगी.”

इस हमले के बाद, अधिकारियों ने मिनियापोलिस के दो उपनगरों में रहने वाले लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की, क्योंकि वे उस संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं जो कथित रूप से पुलिस की वर्दी में था.

इस बीच, मिनेसोटा पुलिस प्रमुख ने जानकारी दी कि संदिग्ध की गाड़ी से एक “मैनिफेस्टो” बरामद हुआ है, जिसमें कई विधायकों और जनप्रतिनिधियों के नाम संभावित टारगेट के रूप में लिस्टेड हैं.

हमलावरों का बैकग्राउंड तलाश रही पुलिस
जांच एजेंसियां अब इस बात की तह में जाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या यह कोई अकेला हमलावर था या किसी बड़े साजिश का हिस्सा है. इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आस-पास के सभी जनप्रतिनिधियों को अतिरिक्त सुरक्षा दी जा रही है.

स्थानीय प्रशासन, एफबीआई और अन्य संघीय एजेंसियां इस मामले में संयुक्त जांच कर रही हैं. हमलावर की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन उसके राजनीतिक मकसद की आशंका से इनकार नहीं किया गया है, और माना जा है रहा है कि वे खासतौर से जनप्रतिनिधियों को निशाना बनाने की प्लानिंग में थे.

Share:

  • Dubai: 67 मंजिला गगनचुंबी इमारत में लगी भीषण आग, 3800 से ज्यादा लोगों को निकाला गया

    Sun Jun 15 , 2025
    नई दिल्ली. दुबई मरीना (Dubai Marina) में 67 मंजिला (67-storey) आवासीय गगनचुंबी इमारत में शनिवार की सुबह भीषण आग (Massive fire breaks out) लग गई. हादसे के बाद बड़े पैमाने पर इमरजेंसी सेवाएं शुरू की गईं और 3,800 से ज्यादा निवासियों को सुरक्षित निकाला गया. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आग में कोई घायल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved