img-fluid

अमेरिका और चीन ने व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा

June 27, 2025

डेस्क। अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शुक्रवार को एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका और चीन (China) ने व्यापार समझौते (Trade Agreement) पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक (Howard Lutnick) ने बताया कि चीन के साथ इस हफ्ते की शुरुआत में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। हालांकि, ट्रंप और लुटनिक दोनों ने ही समझौते के बारे में कोई डिटेल साझा नहीं की है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुरुवार देर रात कहा, ‘‘ हमने अभी-अभी चीन के साथ इस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।’’ बताते चलें कि डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द ही भारत के साथ भी व्यापार समझौता होने की उम्मीद जताई है।


हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि इस समझौते पर दो दिन पहले ही हस्ताक्षर किए गए। उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति को समझौते करने हैं। हम एक के बाद एक समझौते करने जा रहे हैं।’’ चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि दोनों पक्षों ने समझौते की रूपरेखा के विवरण की पुष्टि की है। लेकिन उसके बयान में स्पष्ट रूप से दुर्लभ खनिजों तक अमेरिका की पहुंच का उल्लेख नहीं किया गया है, जिसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसे हाई टेक्नोलॉजी वाले प्रोडक्ट्स में होता है। चीन का दुर्लभ खनिज के एक्सपोर्ट को सीमित करना विवाद का मुख्य मुद्दा रहा है। इसमें कहा गया है कि चीन उन नियंत्रित चीजों के निर्यात आवेदनों को मंजूरी देगा जो कानून के अनुसार शर्तों को पूरा करते हैं। अमेरिका तदनुसार चीन के खिलाफ उठाए गए प्रतिबंधात्मक उपायों की एक श्रृंखला को रद्द कर देगा। उम्मीद है कि अमेरिका और चीन दोनों बराबरी से पहल करेंगे।’’

Share:

  • हर महीने 1 लाख की कमाई कर रहा राजबाड़ा का लाइट एंड साउंड शो

    Fri Jun 27 , 2025
    इंदौर के गौरवशाली इतिहास के लिए स्कूली बच्चों को भी इससे जोडग़ा अब विभाग, शाम को हिंदी और अंग्रेजी के दो शो… इन्दौर। इंदौर (Indore) के राजबाड़ा (Rajbada) पर चलने वाले लाइट एंड साउंड शो (light and sound show) के जरिए पर्यटन विभाग (Tourism Department) को अब बेहतर कमाई हो रही है। हर महीने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved