img-fluid

चीन में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच अमेरिका ने अपने कर्मचारी वापस बुलाए

April 13, 2022

बीजिंग। दुनियाभर में कोरोना महामारी (corona pandemic) के खिलाफ अभी भी लड़ाई जारी है। इसी बीच चीन में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले काफी बढ़ गए हैं। अमेरिका ने चीन के शंघाई में मौजूद अपने गैर-आपातकालीन सरकारी कर्मचारियों (non-emergency government employees) को शहर छोड़ने का आदेश दिया है। शंघाई में कोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि को देखते हुए अमेरिका (US) ने यह कदम उठाया है।



अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, शंघाई स्थित वाणिज्य दूतावास में गैर-आपातकालीन अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को तुरंत शहर छोड़ने का आदेश दिया गया है, हालांकि, अन्य अमेरिकी अधिकारी वाणिज्य दूतावास में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। चीन की शून्य-कोविड रणनीति के तहत 2.6 करोड़ की आबादी वाले शंघाई में लाखों लोग पिछले तीन सप्ताह से अपने घरों में बंद हैं। शहर में सख्ती के साथ पृथकवास के नियम को लागू कर बड़े पैमाने पर जांच की जा रही है।
शंघाई में प्रतिबंधों के बीच रह रहे लोगों को निराशाजनक हालात का सामना करना पड़ रहा है। यहां उन्हें अपने घरों से बाहर निकलने की मनाही है और भोजन समेत अपनी अन्य दैनिक जरूरतों को पूरा करने में बहुत परेशानी हो रही है। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने 31 मार्च को घोषणा की थी कि वे इसके बजाय पूर्व की ओर से प्रतिबंध हटाएंगे।

Share:

  • पाकिस्तान में झगड़े जारी, PTI-PPP के कार्यकर्ताओं की मारपीट का Video वायरल

    Wed Apr 13 , 2022
    इस्‍लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) में सत्ता परिवर्तन के बाद भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं. यहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-i-Insaf) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. पीटीआई के असंतुष्ट नेता नूर आलम खान को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved