नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में चीन के साथ लंबे समय से चल रही तनातनी के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। चीन ने भारत के खिलाफ एक बार फिर चालाकी दिखाते हुए पेंगॉन्ग झील (Pangong Lake) से सटे इलाके में हेलीपैड का निर्माण कर लिया है। चीन (China)ने हेलीपैड के अलावा क्षेत्र में कुछ और भी पक्के निर्माण किए हैं।
चीन (China) की ओर से किए गए इस निर्माण का खुलासा सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में हुआ है। दरअसल, जैक डिट्च (Jack Detsch) नाम के एक रिपोर्टर ने इस तस्वीर को पोस्ट किया है। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब भारत के खिलाफ चीन ने इस तरह की कोई घटना की हो।
इससे पहले नवंबर में भी अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की रिपोर्ट में यह कहा गया था कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में एक पूरा गांव बसा लिया है। रिपोर्ट में यह तक दावा किया गया था कि चीन ने यह गांव अब नहीं, बल्कि सालों पर बसा लिया था। इसे साथ ही सेना से जुड़े सूत्रों में भी यह खुलासा हुआ था कि चीन ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास मिसाइल और रॉकेट रेजिमेंट को तैनात किया है।
सूत्रों से जानकारी मिली थी कि चीन (China) अपनी कनेक्टिविटी स्ट्रॉंग करने के लिए अक्साई चीन इलाके में एक हाइवे का निर्माण कर रहा है। इस क्रम में चीन एयरबेस पर तक काम कर ही रहा है, बल्कि हाइवे को चौड़ा और एयर स्ट्रिप भी बना रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved