img-fluid

टैरिफ तनाव के बीच अमेरिका ने भारत को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, मिलकर काम करने की कही बात

August 16, 2025

नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) के विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Secretary of State Marco Rubio) ने भारत (India) के स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर देश के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका मिलकर काम करते हुए आज की आधुनिक चुनौतियों का सामना करेंगे। दोनों देशों के लिए एक उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच ऐतिहासिक संबंधों को महत्वपूर्ण और दूरगामी बताया। टैरिफ को लेकर तनाव के बीच रुबियो ने अपने संदेश में कहा, ‘दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र के बीच ऐतिहासिक संबंध महत्वपूर्ण और दूरगामी हैं।’

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका और भारत साथ मिलकर काम करते हुए आज की आधुनिक चुनौतियों का सामना करेंगे। दोनों देशों के लिए एक उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा, ‘दोनों देश अधिक शांतिपूर्ण, समृद्ध और सुरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए हमारे साझा दृष्टिकोण से एकजुट हैं। भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी उद्योगों तक फैली हुई है। नवाचार को बढ़ावा देती है। महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों की सीमाओं को आगे बढ़ाती है और अंतरिक्ष तक फैली हुई है।’


अमेरिका से संबंधों को आगे बढ़ाने पर प्रतिबद्ध: भारत
इससे पहले, भारत ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि अमेरिका के साथ उसके संबंध परस्पर सम्मान और साझा हितों के आधार पर आगे बढ़ते रहेंगे। विदेश मंत्रालय का यह बयान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारतीय वस्तुओं पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद आया। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी संबंधों का एक अहम स्तंभ बनी हुई है। दोनों देश अगस्त में संयुक्त सैन्य अभ्यास करने वाले हैं। जायसवाल ने कहा, ‘हम उस ठोस एजेंडे पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिसके लिए हमारे दोनों देशों ने प्रतिबद्धता जताई है। हमें उम्मीद है कि परस्पर सम्मान और साझा हितों के आधार पर संबंध आगे बढ़ते रहेंगे।’

Share:

  • न्यायाधीश केवल फैसले देकर नहीं, बल्कि सहानुभूति के साथ सुनकर सामाजिक घावों को भरते हैं: चंद्रचूड़

    Sat Aug 16 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश (Former Chief Justices) डी वाई चंद्रचूड़(DY Chandrachud) ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीश केवल अपने फैसलों के माध्यम(decisions) से ही नहीं, बल्कि सहानुभूति के साथ नागरिकों की बात सुनकर सामाजिक घावों को भरने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। वह मेघालय उच्च न्यायालय में आयोजित 79वें स्वतंत्रता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved