
वॉशिंगटन। कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona) में भारतीय बच्चों(Indian Children) को लेकर जताई गई आशंका अमेरिकी बच्चों (american Children) पर सच साबित होती दिख रही है। यहां बच्चों (Children) पर कोरोना (Corona) का कहर टूट पड़ा है। इस समय अमेरिका के अस्पतालों (American Hospitals) में कुल 2396 कोरोना संक्रमित (Corona Infected Child) बच्चे भर्ती हैं, जो अब तक का रिकॉर्ड है। यही नहीं, बीते एक सप्ताह के दौरान बच्चों में संक्रमण के 2.5 लाख से ज्यादा मामले सामने आए और ये भी अपने आप में रिकॉर्ड है। महामारी (Pandemic) की शुरुआत से लेकर अब तक एक हफ्ते में बच्चों के संक्रमित होने की यह सर्वाधिक संख्या है।
भर्ती करीब आधे बच्चों को कोई पूर्व बीमारी नहीं
सीडीसी के मुताबिक अस्पताल में भर्ती अमेरिकी बच्चों में से करीब 46.4 फीसदी को कोई पूर्व बीमारी नहीं थी। इससे यह भ्रम टूट जाता है कि स्वस्थ बच्चों में कोरोना संक्रमण का खतरा किसी पूर्व बीमारी से जूझ रहे बच्चों की अपेक्षा कम रहता है।
मिस-सी का खतरा बढ़ा
अमेरिका में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित बच्चे मल्टी इंफ्लामेंटरी सिंड्रोम इन चिल्ड्रेन (मिस-सी) नामक बीमारी से ग्रस्त हुए। सीडीसी के मुताबिक 4661 बच्चे मिस-सी से पीड़ित हुए जिसमें से 41 की मौत हो गई। इस बीमारी में शरीर के विभिन्न अंदरूनी अंगों जैसे कि लीवर, मस्तिष्क आदि में सूजन आ जाती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved