img-fluid

America : नई पार्टी बनाने पर डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क पर कसा तंज, बोले-बेपटरी हो चुके हैं एलॉन

July 07, 2025

वाशिंगटन. उद्योगपति और टेस्ला (Tesla) के सीईओ (CEO) एलॉन मस्क (elon musk)  द्वारा नई राजनीतिक पार्टी अमेरिका पार्टी (America Party) की घोषणा के एक दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इस कदम को हास्यापद करार दिया है. ट्रंप ने मस्क की आलोचना भी की और कहा कि उनका ये कदम केवल भ्रम पैदा करेगा.

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में तीसरी राजनीतिक पार्टी से जुड़े मुद्दे पर बोलते हुए मीडिया से कहा, ‘मुझे लगता है कि तीसरी पार्टी शुरू करना हास्यास्पद है. हमारी रिपब्लिकन पार्टी बहुत सफल है. डेमोक्रेट्स अपना रास्ता भटक चुके हैं, लेकिन ये हमेशा से दो-पक्षीय प्रणाली रही है. तीसरी पार्टी शुरू करने से केवल भ्रम बढ़ेगा.’


ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा,’वह यह देखकर बहुत दुखी हैं कि पिछले पांच हफ्ते में एलन मस्क पूरी तरह से पटरी से उतर गए हैं और उनकी हालत बहुत खराब हो गई है.’

अमेरिका में सफल नहीं है तीसरी पार्टी
ट्रंप ने कहा, ‘वह एक तीसरी राजनीतिक पार्टी भी शुरू करना चाहते हैं, इस तथ्य के बावजूद कि वे संयुक्त राज्य अमेरिका में कभी सफल नहीं हुए हैं- ऐसा लगता है कि सिस्टम उनके लिए डिजाइन नहीं किया गया है. तीसरी पार्टियां जिस एक चीज़ के लिए अच्छी हैं, वह है पूर्ण और कुल व्यवधान और अराजकता पैदा करना और हम कट्टरपंथी वामपंथी डेमोक्रेट्स के साथ ऐसा बहुत पहले ही कर चुके हैं, जिन्होंने अपना आत्मविश्वास और अपना दिमाग खो दिया है! दूसरी ओर, रिपब्लिकन एक सुचारू रूप से चलने वाली “मशीन” हैं, जिन्होंने हमारे देश के इतिहास में अपनी तरह का सबसे बड़ा बिल पारित किया है.’

मैंने हमेशा EC खरीदने की अनिवर्यता का किया विरोध: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ये एक महान कानून है जो हास्यास्पद इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) अनिवार्यता को खत्म करता है. मैंने हमेशा से इलेक्ट्रिक कार खरीदने की अनिवार्यता का विरोध किया है. मैंने गैसोलीन से चलने वाली, हाइब्रिड (जो बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं), या नई तकनीकों से चलने वाली गाड़ियां खरीदने की आजादी की वकालत की है. मैंने दो साल तक इस पर अभियान चलाया है और ईमानदारी से कहूं तो जब एलॉन ने मुझे अपना पूर्ण और निर्विवाद समर्थन दिया. तो मैंने उनसे पूछा कि क्या उन्हें पता है कि मैं ईवी अनिवार्यता को खत्म करने जा रहा हूं- यह मेरे हर भाषण में था और मेरी हर बातचीत में था. उन्होंने कहा कि उन्हें इससे कोई समस्या नहीं है, लेकिन मैं अब बहुत हैरान था!

मस्क और ट्रंप के बीच तनाव तब बढ़ा जब मस्क ने ट्रंप के नए टैक्स और खर्च बिल की आलोचना की, जिसे कॉंग्रेशनल बजट ऑफिस ने अनुमान लगाया कि यह 2034 तक अमेरिकी घाटे में 3.3 ट्रिलियन डॉलर जोड़ देगा.

मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘जब बात हमारे देश को बर्बाद करने वाले खर्च और भ्रष्टाचार की आती है तो हम एक एकल-पक्षीय प्रणाली में रहते हैं, न कि लोकतंत्र में. आज, अमेरिका पार्टी आपके स्वतंत्रता को वापस देने के लिए बनाई गई है.’

बता दें कि ट्रंप और मस्क के बीच वन बिग ब्यूटीफुल कानून को लेकर मतभेद हुए हैं, जहां एक ओर ट्रंप का दावा है कि इस कानून अमेरिका को बहुत फायदा होगा, जबकि मस्क ने इस कानून के देश पर कर्ज बढ़ाने वाला करार दिया है. इसके बाद से दोनों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हो गए.

वहीं, मस्क ने एक बार ट्रंप को फिर से चुनाव जिताने में मदद करने के लिए खुद के 275 मिलियन डॉलर से अधिक खर्च किए थे. लेकिन अब अपनी नई राजनीतिक पार्टी और ट्रंप की नीतियों पर तीखे हमलों के साथ, दो पूर्व सहयोगी राजनीतिक विरोधी बन गए हैं.

Share:

  • दुबई में वीजा नियमों में बड़ा बदलाव... भारतीयों के लिए गोल्डन वीजा लेना हुआ आसान

    Mon Jul 7 , 2025
    दुबई। मुस्लिम देश (Muslim country) संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) ने अपने वीजा संबंधी नियमों में बड़ा बदलाव (Visa Rules Big Change) किया है। इससे भारतीयों के लिए वहां पर गोल्डन वीजा लेना आसान (Golden Visa easy) हो गया है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार ने नामांकन पर आधारित एक नए प्रकार का गोल्डन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved