img-fluid

अमेरिका : शिकागो में विमान की लैंडिंग के दौरान रनवे पर आया दूसरा प्लेन, टला बड़ा हादसा

February 26, 2025

शिकागो. शिकागो (Chicago) के मिडवे एयरपोर्ट (Midway Airport) पर उतरने की कोशिश कर रहे साउथवेस्ट एयरलाइंस (Southwest Airlines) के विमान (plane) को अचानक उड़ान भरनी पड़ी, जब रनवे पर एक दूसरा विमान आ गया। सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किए गए एयरपोर्ट वेबकैम वीडियो में दिखाया गया है कि साउथवेस्ट विमान मंगलवार को सुबह 8.50 बजे सीएसटी पर उतर ही रहा होता है कि, जमीन छूने के बाद उड़ान भरने लगता है। क्योंकि दूसरा विमान रनवे पर दिखाई देता है।

बाद में आसानी से विमान ने की लैंडिंग
वहीं इसके बाद के घटना की जानकारी साझा करते हुए साउथवेस्ट एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक कहा कि साउथवेस्ट फ्लाइट 2504 सुरक्षित रूप से उतरी, ‘चालक दल ने रनवे में प्रवेश करने वाले दूसरे विमान के साथ संभावित टकराव से बचने के लिए एहतियाती तौर पर चक्कर लगाया।’ ‘चालक दल ने सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया और विमान बिना किसी घटना के उतरा।’


एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और पायलट ने दिखाई सूझबूझ
इस घटना के दौरान फ्लाइट क्रू और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच बातचीत में यह सुनाई दिया कि कंट्रोलर ने पायलट से कहा, ‘साउथवेस्ट 2504, गो-अराउंड’ और फ्लाइट को 3,000 फीट तक चढ़ने के निर्देश दिए गए। वहीं दूसरे विमान को बिना अनुमति के रनवे पर घुसने के लिए दोषी ठहराया गया है और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन इस मामले की जांच कर रहा है।

मामले की जांच में जुटी विमान कंपनी
वहीं इस विमान के मालिक, फ्लेक्सजेट, ने इस घटना के बारे में जानकारी दी और कहा कि वे उच्चतम सुरक्षा मानकों का पालन करते हैं और इस मामले की जांच कर रहे हैं। दूसरे विमान के गलत तरीके से रनवे पर घुसने की वजह से यह घटना घटी।

Share:

  • गोविंदा के तलाक की खबरों पर कश्मीरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे पता है....

    Wed Feb 26 , 2025
    मुंबई। गोविंदा और सुनीता के तलाक (Govinda and Sunita’s divorce) की खबरें काफी सुर्खियों में है। खबरें आ रही हैं कि गोविंदा और सुनीता का 37 साल का रिश्ता टूटने वाला है। वैसे तो गोविंदा (Govinda ) ने इस खबर पर रिएक्शन दिया है, लेकिन इसमें कोई क्लिएरिटी नहीं है। वहीं अब गोविंदा के परिवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved