img-fluid

अमेरिका ने चीन को दिया झटका, ड्रग तस्करी के लिए जिम्मेदार दवा कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

October 04, 2023

वॉशिंगटन। अमेरिका और चीन के रिश्तों में तनाव बना हुआ है। हाल के समय में अमेरिका की सरकार ने कई ऐसे कदम उठाए हैं, जिनसे चीन को झटका लगा है। अब ताजा कदम के अनुसार, अमेरिका ने चीन की कई दवा कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने का एलान कर दिया है। बता दें कि चीन स्थित ये कंपनियां उन रसायनों का उत्पादन और वितरण करती हैं, जो खतरनाक नशीला पदार्थ फेंटेनिल को बनाने में इस्तेमाल होता है। अमेरिका में हाल के सालों में फेंटेनिल ड्रग से हजारों युवाओं की मौत हुई है और अमेरिका में बड़ी संख्या में युवा नशे के आदी हो रहे हैं।


अमेरिका ने हाल ही में चीन की 25 कंपनियों और लोगों पर प्रतिबंध लगाए हैं और ताजा प्रतिबंध भी उसी कड़ी का हिस्सा है। अमेरिका के वित्त विभाग ने कहा कि चीन स्थित ये कंपनियां बड़ी मात्रा में फेंटेनिल, मेथाफेटामाइ और एमडीएमए जैसी ड्रग्स बनाने और वितरण के लिए जिम्मेदार हैं। साथ ही ये कंपनियां जाइलिन और नीटाजीन्स की तस्करी में भी शामिल हैं, जो फेंटनिल और अन्य ड्रग्स को बनाने में इस्तेमाल होती हैं।

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका में फेंटेनिल ड्रग मैक्सिको से आती है लेकिन इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायन चीन से आते हैं। अमेरिका ने चीन के वांग शुशेंग और दु चंगेन पर प्रतिबंध लगाया गया है। वांग पर आरोप है कि वह अन्य लोगों को दवा कंपनियों की आड़ में ड्रग्स के लिए रसायन बनाने वाली कंपनी स्थापित करने में मदद करता है। इसमें दु चंगेन भी मदद करता है। अमेरिका में कई तस्करों, डार्क वेब वेंडर्स, वर्चुअल करेंसी और मैक्सिको के अपराधी संगठनों को कच्चे माल की सप्लाई चीन से ही होती है।

Share:

  • आत्मघाती हमलों को लेकर पाकिस्‍तान सरकार हुई सख्‍त, अवैध प्रवासियों को देश छोड़ने का दिया आदेश

    Wed Oct 4 , 2023
    इस्लामाबाद (islamabad) । पाकिस्तान सरकार (pakistan government) ने देश में हो रहे आत्मघाती हमलों (suicide attacks) को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। अवैध अप्रवासियों (illegal immigrants) के लिए देश छोड़ने को लेकर आदेश जारी कर दिया है। इसके लिए समय सीमा एक नवंबर निर्धारित की है। गृह मंत्री सरफराज बुगती (Home Minister Sarfaraz Bugti) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved