img-fluid

‘अमेरिका ने बीजेपी के मुंह पर भी टैरिफ लगा दिया है’, वोटर अधिकार यात्रा में बोले अखिलेश यादव

August 30, 2025

पटना: बिहार (Bihar) में शनिवार (30 अगस्त) को 16 दिन लंबी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ (Voter Rights Tour) का आखिरी दिन है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की इस यात्रा में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akgilesh Yadav) भी पहुंचे. यात्रा की शुरुआत सारण से हुई और अंतिम पड़ाव आरा में है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यात्रा के दौरान कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि चुनाव आयोग निष्पक्ष रहेगा और संविधान का संरक्षण करेगा. लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहा है. उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि यह चुनाव आयोग नहीं है बल्कि भाजपा ने इसे ‘जुगाड़ आयोग’ बना दिया है.”


अखिलेश यादव ने तेजस्वी यादव की उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि जहां पहले युवा पलायन करते थे, वहां तेजस्वी ने रोजगार और नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए. उन्होंने कहा कि जब तेजस्वी यादव सत्ता में होंगे तो बेरोजगारों का पलायन नहीं होगा बल्कि भाजपा का पलायन होगा.

अखिलेश ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाया, लेकिन बीजेपी इस मुद्दे पर बात नहीं कर रही. उन्होंने कहा, “क्योंकि अमेरिका ने व्यापारियों पर टैरिफ तो लगाया ही है, लेकिन बीजेपी के ऊपर भी टैरिफ लगाने का काम किया है.”

Share:

  • एयरफोर्स को कब मिलेंगे तेजस मार्क-1A फाइटर जेट? डिफेंस सेक्रेटरी ने बता दी तारीख

    Sat Aug 30 , 2025
    नई दिल्ली: दो देशी तेजस (Tejas) मार्क 1ए फाइटर जेट्स (Fighter Jets) सितंबर अंत तक भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) को सौंपे जाने की संभावना है, यह जानकारी रक्षा सचिव (Secretary of Defense) आर.के. सिंह ने शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि तेजस जेट्स मीग 21 की जगह लेंगे और भारतीय वायु सेना के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved