img-fluid

अमेरिका ने ले लिया बड़ा फैसला! भारत की ट्रैवल एजेंसियों के मालिकों पर वीजा बैन, नियमों का उल्लंघन किया तो…

May 20, 2025

डेस्क: अमेरिका ने सोमवार (19 मई) को एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत में काम कर रही ट्रैवल एजेंसियों के मालिकों, अधिकारियों और वरिष्ठ प्रबंधन पर वीज़ा प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. यह प्रतिबंध उन व्यक्तियों पर लागू होगा जो अमेरिका में अवैध आव्रजन और मानव तस्करी को बढ़ावा देने में पाए गए हैं. अमेरिकी विदेश विभाग ने एक आधिकारिक बयान में कहा,” हमारी आव्रजन नीति का मसकद सिर्फ संभावित प्रवासियों को खतरे से आगाह करना नहीं है, बल्कि उन नेटवर्क को खत्म करना है जो इस प्रक्रिया को स्पॉन्सर और ऑपरेट करते हैं.”

भारत में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास में नियुक्त कांसुलर और राजनयिक सुरक्षा सेवा अधिकारी, लंबे समय से अवैध आव्रजन और मानव तस्करी की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे. अब उनकी निगरानी में यह स्पष्ट हुआ है कि भारत स्थित कुछ ट्रैवल एजेंसियां जानबूझकर झूठे दस्तावेज, गैरकानूनी सलाह, और वीजा धोखाधड़ी के ज़रिए अमेरिका में अवैध प्रवास को बढ़ावा दे रही हैं.


विदेश विभाग ने स्पष्ट किया कि यह वीजा प्रतिबंध वैश्विक नीति का हिस्सा है. इसका मतलब है कि यह नीति केवल भारत तक सीमित नहीं है. यह उन लोगों पर भी लागू होती है जो वीजा छूट कार्यक्रम (Visa Waiver Program) के तहत अमेरिका यात्रा कर सकते हैं. नियम उल्लंघन करने वालों को अमेरिका में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि, नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने उन एजेंसियों और व्यक्तियों के नाम गोपनीयता नीति के तहत साझा करने से इनकार किया है.

अमेरिकी विदेश विभाग का कहना है कि आव्रजन कानूनों को सख्ती से लागू करना हमारे राष्ट्र की सुरक्षा और कानूनी प्रक्रिया की रक्षा के लिए आवश्यक है. इस नीति के पीछे मुख्य उद्देश्य हैं अवैध आव्रजन के खतरों से जनता को अवगत कराना, मानव तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करना और प्रवासन प्रणाली की साख को मजबूत बनाना.

Share:

  • Weather: समय से पहले केरल में आ सकता है मानसून, अगले 4-5 दिनों में मिल सकती है खुशखबरी

    Tue May 20 , 2025
    नई दिल्ली. दक्षिण-पश्चिम मानसून (Monsoon) तय अनुमानित समय से पहले केरल में दस्तक दे सकता है। भारत (India) मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के अगले चार-पांच दिनों में केरल (Kerala) पहुंचने की संभावना है। यह 1 जून की सामान्य तिथि से काफी पहले है। मौसम विभाग ने पहले पूर्वानुमान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved