img-fluid

अमेरिका: मैनहट्टन के पास हडसन नदी में हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 6 लोगों की मौत

April 11, 2025

नई दिल्ली. अमेरिका (America) के मैनहट्टन (Manhattan) में गुरुवार को हडसन नदी (Hudson River) में एक हेलिकॉप्टर (Helicopter) दुर्घटनाग्रस्त (crashes) हो गया, जिसमें सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना लोअर मैनहट्टन और जर्सी सिटी के बीच हुई, जिससे दोनों ओर बड़े पैमाने पर आपातकालीन प्रतिक्रिया शुरू हो गई.


न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने बताया कि एक पर्यटक हेलिकॉप्टर हडसन नदी में क्रैश हो गया, जिसमें सवार तीन बच्चों सहित सभी छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पायलट और स्पेन के एक परिवार के पांच यात्री शामिल हैं. न्यूयॉर्क हेलिकॉप्टर्स टूर विमान दोपहर 2:59 बजे रवाना हुआ और बाद में नियंत्रण खो बैठा. दोपहर करीब 3:15 बजे लोअर मैनहट्टन के पास नदी में क्रैश हो गया और डूब गया.

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (NYPD) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए कहा, “हडसन नदी में वेस्ट साइड हाईवे और स्प्रिंग स्ट्रीट के पास एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. क्षेत्र में आपातकालीन वाहन और यातायात जाम की संभावना है.”

हादसा स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 3:15 बजे पियर 40 के पास, वेस्ट ह्यूस्टन स्ट्रीट और वेस्ट स्ट्रीट के मिलन स्थल के पास हुआ. न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, उन्हें 3:17 बजे एक कॉल प्राप्त हुई जिसमें हेलिकॉप्टर के पानी में गिरने की सूचना दी गई. इसके बाद राहत एवं बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचा.

सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में बेल 206 मॉडल का हेलिकॉप्टर उल्टा और लगभग पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है. कई रेस्क्यू बोट्स हेलिकॉप्टर के चारों ओर मंडराती नजर आईं.

यह हादसा हॉलैंड टनल के एक वेंटिलेशन टावर के पास स्थित लंबे मेंटेनेंस पियर के अंत में हुआ. मौके पर कई आपातकालीन वाहन, फायर ट्रक सहित, सायरन के साथ तैनात थे, और बचावकर्मी घटनास्थल पर राहत कार्य में जुटे हुए थे.

गौरतलब है कि न्यूयॉर्क सिटी में इससे पहले भी कई हवाई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. वर्ष 2009 में एक छोटे विमान और एक सैर कराने वाले हेलिकॉप्टर के बीच हडसन नदी के ऊपर टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, 2018 में ईस्ट रिवर में एक ओपन डोर चार्टर्ड हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें पांच यात्रियों की जान चली गई थी.

Share:

  • Sharbat Jihad statement: बाबा रामदेव के शरबत जिहाद बयान से विवाद, पैसों से मदरसों-मस्जिदों के निर्माण का दावा

    Fri Apr 11 , 2025
    नई दिल्ली । मशहूर योग गुरु (famous yoga guru)बाबा रामदेव (Baba Ramdev)एक बार फिर से विवादों(Controversies again) में घिरते नजर आ रहे हैं। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में बाबा रामदेव (Baba Ramdev)ने शरबत जिहाद (Sharbat Jihad)शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके बाद लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। रामदेव अपने इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved