img-fluid

भारतीय बाजार तक पहुंचने जा रहा अमेरिका, इंडिया के साथ ट्रेड डील पर फिर बोले डोनाल्ड ट्रंप

July 16, 2025

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का कहना है कि भारतीय बाजार (Indian market) तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए हम भरसक कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही हमारी पहुंच भारतीय बाजारों तक होगी.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इंडोनेशिया के साथ ट्रेड एग्रीमेंट होने का ऐलान करने के बाद कहा कि हमें भारत के बाजारों तक एक्सेस मिलने जा रहा है. आपको समझना होगा कि इन देशों में अभी तक हमारी पहुंच नहीं थी. लेकिन टैरिफ की वजह से हमें अब वहां पहुंच मिलने जा रही है.



हालांकि, व्हाइट हाउस ने अभी तक प्रस्तावित अमेरिका-भार ट्रेड डील को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है कि यह डील किस तरह की होगी.

ट्रंप का कहना है कि अधिक सख्त टैरिफ लगाने के उनके फैसलों के नतीजे अब आने लगे हैं. हमारी पहुंच उन देशों के बाजारों तक होने लगी है, जहां तक अभी तक आसानी से नहीं पहुंच पा रहे थे.

भारत और अमेरिका की ट्रेड डील पर असमंजस
डोनाल्ड ट्रंप बार-बार कह रहे हैं कि भारत के साथ ट्रेड डील लगभग होने ही वाली है. हालांकि, अभी तक इस डील पर अंतिम मुहर नहीं लगी है. अमेरिका के साथ ट्रेड डील के लिए राजेश अग्रवाल की अगुवआई में भारत का ट्रेड डेलीगेशन कुछ समय से अमेरिका में है. अग्रवाल भारत की ओर से इस डील के मुख्य वार्ताकार हैं. दोनों ओर से अभी तक इस पर अभी तक अंतिम सहमति नहीं हो पाई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमने इंडोनेशिया के साथ ट्रेड डील की है. ट्रंप का कहना है कि आज सुबह मैंने इंडोनेशिया के साथ एक अहम डील फाइनल की. इस डील से पहली बार इतिहास में इंडोनेशिया के इतिहास में अमेरिका को पहुंच मिली है. इस एग्रीमेंट के तहत इंडोनेशिया, अमेरिका से 15 अरब डॉलर की एनर्जी, 4.5 अरब डॉलर के कृषि उत्पदा और 50 बोइंग जेट खरीदेंगे. पहली बार हमारे किसानों और मछुआरों को इंडोनेशिया के बाजारों में पूरा एक्सेस मिलेगा. अमेरिका में इंडोनेशिया सामानों पर 19 फीसदी टैरिफ लगेगा जबकि इंडोनेशिया के बाजारों में अमेरिकी उत्पादों पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा.

Share:

  • ईरान ने कर दिया था मिसाइल डिफेंस सिस्टम में छेद, एरो 4 की तैनाती से इजरायल करेगा इसे अभेद्य

    Wed Jul 16 , 2025
    नई दिल्‍ली । ईरान(Iran) ने इजरायल (israeli)के साथ युद्ध के दौरान अभेद्य मानी जानी वाले उसके मिसाइल डिफेंस सिस्टिम(missile defense system) में छेद कर दिया था। इससे सीख लेते हुए इजरायल ने अपनी बहु-स्तरीय रक्षा प्रणाली को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है और एरो 4 को तैनात करने का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved