img-fluid

अमेरिका दे रहा धमकी, कब सामने आएंगे पीएम मोदी…ट्रंप के टैरिफ पर भड़के औवेसी

August 07, 2025

नई दिल्ली। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि अमेरिका एडिशनल टैरिफ लगाकर इंडिया पर खुलेआम अपनी धौंस जमा रहा है। उन्होंने कहा कि एडिशनल टैरिफ से भारतीय निर्यातकों पर बोझ बढ़ेगा और ये सरकार की नाकामी के कारण हुआ है।

ओवैसी ने कहा कि एडिशनल टैरिफ लगाने के बाद अब कुल 50 प्रतिशत टैरिफ हो गया है। उनका कहना था कि इससे भारतीय निर्यातकों, छोटे व्यवसायों और नौकरियों को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचेगा। जिससे भारत की अर्थव्यवसथा बिगड़ेगी। एआईएमआईएम ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि अमेरिका ये नहीं समझता कि वैश्विक व्यापार कैसे काम करता है। उन्होंने कहा कि चूंकि हमने रूस से तेल खरीदा है तो अमेरिका ने भारत पर एडिशनल 25 फीसदी और टैरिफ लगा दिया।


असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार और पीएम मोदी इस मामले में चुप क्यों हैं? उन्होंने कहा कि क्या जब अमेरिका पूरे 56% का टैरिफ लगा देगा तभी पीएम अपना 56 इंच का सीना दिखाएंगे। बता दें 7 अगस्त से भारत पर 25% और 27 अगस्त से एडिशनल 25% टैरिफ लागू होगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपने धनी मित्रों को लाभ पहुंचा रही है।

औवेसी ने कहा कि इससे भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को रोकने और रोजगार पर काफी असर पड़ेगा। वहीं, ट्रंप के टैरिफ पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार की विदेश नीति बुरी तरह फेल रही है। भारत को चीन का बहिष्कार करने के लिए कहा गया था, फिर भी सरकार ने आधिकारिक यात्राओं और व्यापार की अनुमति दी। जिसका खामियाजा आज आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

Share:

  • मोदी की चीन यात्रा के क्या हैं मायने? SCO समिट में भी लेंगे हिस्सा

    Thu Aug 7 , 2025
    नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। अमेरिका के टैरिफ के खिलाफ कूटनीति अपनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) चीन और जापान की यात्रा पर जा रहे हैं, जो ट्रंप टैरिफ के बीच प्रधानमंत्री मोदी की दोनों बड़े देशों की यात्रा तीनों देशों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved