img-fluid

किम जोंग के खिलाफ अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया करेंगे संयुक्त युद्धाभ्यास

September 07, 2025

नई दिल्ली। अमेरिकी टैरिफ (US Tariffs), यूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine–Russia War) जैसी हलचलों के बीच अब वैश्विक स्तर (Global Level) पर नया भूचाल खड़ा होने वाला है। उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन के खिलाफ अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया (US, Japan and South Korea) एक साथ आने वाले हैं। तीनों देशों की सेनाएं 15 सितंबर से संयुक्त युद्धाभ्यास करेंगे। अभ्यास में उन्नत लड़ाकू विमान और मिसाइल ट्रैकिंग सिस्टम जैसे हथियार शामिल होंगे।

अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया 15 सितंबर से संयुक्त युद्धाभ्यास करने जा रहे हैं। इसकी मुख्य वजह मानी जा रही है कि उत्तर कोरिया के मुख्य शासक किम जोंग उन लगातार कोरियाई प्रायद्वीप में बार-बार मिसाइल परीक्षण कर रह हैं। इसके अलावा जोंग की संभावित आक्रामकता जताई जा रही है। इससे निपटने के लिए तीनों देशों की सेनाएं मुकाबला करने की तैयारी करने में जुट गई हैं।


गत 18 अगस्त को अमेरिका ने दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर संयुक्त युद्धाभ्यास किया था। इसे उलची फ्रीडम शील्ड नाम दिया गया था। इसेउत्तर कोरिया ने ‘उकसावे’ की कार्रवाई बताते हुए चेतावनी दी थी। अब नया युद्धाभ्यास नए सहयोगियों द्वारा उत्तर कोरिया पर दबाव बढ़ाने और क्षेत्रीय सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

Share:

  • MP: शराबी पति ने ससुराल में मचाया तांडव, पत्नी और साले पर तलवार से किया हमला, फिर पी लिया जहर

    Sun Sep 7 , 2025
    शहडोल: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से एक घटना सामने आई है. जहां एक शराबी पति ने अपने ही ससुराल में खून की होली खेल डाली. नशे में धुत पति ने रात को सोती हुई पत्नी पर तलवार से हमला कर दिया. इस दौरान पत्नी को बचाने आया साला भी घायल हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved