img-fluid

अमेरिका ने चलाया ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक, सैनिकों की मौत का लिया बदला, सीरिया में ISIS ठिकाने पर बरसाए बम

December 20, 2025

नई दिल्‍ली । अमेरिकी सेना (America Army) ने शुक्रवार शाम को सीरिया (Syria) स्थित आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के ठिकानों पर जमकर बम बरसाए। रक्षा विभाग के मुताबिक इस हमले को ‘ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक’ (Operation Hawkeye Strike) नाम दिया गया है। सैन्य अधिकारियों के मुताबिक यूएस वायुसेना की तरफ से की गई यह कार्रवाई इस महीने की शुरुआत में सैनिकों के ऊपर हुए एक जानलेवा हमले के बदले को लेकर हुई। इस हमले में दो सैनिक मारे गए थे।

रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने इस हमले की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें आईएसआईएस के लड़ाकों, ढांचा और हथियार ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इतना ही नहीं हॉकआई ने कहा अभी यह केवल एक शुरुआत है। उन्होंने लिखा, “यह युद्ध की शुरुआत नहीं है… यह बदले की घोषणा है। आज हमने अपने दुश्मनों का शिकार किया और उन्हें बड़ी संख्या में मार गिराया। हम यह सिलसिला जारी रखेंगे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले की जानकारी रखने वाले एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि सीरिया के मध्य में ठिकाना बनाकर बैठे इन आतंकियों के दर्जनों ठिकानों पर एक साथ हमला किया गया। इस ऑपरेशन में एफ-15ईगल, ए-10 थंडरबोल्ट और अपाचे जैसे विमानों ने अपना जौहर दिखाया। इसके अलावा पेंटागन ने इस ऑपरेशन पर कोई भी जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया।


आपको बता दें, इस पूरे घटनाक्रम की शुरूआत पिछले हफ्ते अमेरिकी सैनिकों पर हमले के बाद हुई थी। पलमायरा के रेगिस्तानी इलाके में अपनी ड्यूटी कर रहे दो अमेरिकी जवानों पर हुए इस हमले में दो सैनिक और एक अमेरिकी दुभाषिए की मौत हो गई थी, जबकि तीन अमेरिकी सैनिक घायल हुए थे। यूएस आर्मी के मुताबिक, यहां पर सीरियाई और अमेरिकी बलों के काफिले को एक हमलावर धोखे से निशाना बनाया था, जिसे बाद में मार दिया गया।

इस हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चिरपरिचित अंदाज में बदला लेने की बात कही थी। उन्होंने बहुत ही गंभीर जवाबी कार्रवाई का वादा किया था। ऑपरेशन हॉकआई की घोषणा के बाद वाइट हाउस की वाइट प्रेस सचिव एना केली ने कहा कि राष्ट्रपति ने अपना वादा निभाया है।

Share:

  • शुभमन गिल की सलाह पर सूर्यकुमार यादव ने 31 साल के इस खिलाड़ी को थमाई ट्रॉफी, VIDEO वायरल

    Sat Dec 20 , 2025
    नई दिल्ली । सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) ने साल 2025 का अंत धमाकेदार अंदाज में किया। भारत (India) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को अहमदाबाद में खेले गए 5वें टी20 में 30 रनों से हराकर 5 मैच की इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया। टीम इंडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved