img-fluid

अमेरिका ने पाकिस्तान से की तेल पर डील, ट्रंप बोले- क्या पता एक दिन PAK भारत को तेल बेच रहा हो

July 31, 2025

वॉशिंगटन. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) के साथ एक व्यापार समझौता (trade agreement) कर लिया है. साथ ही कहा कि साउथ कोरिया से अमेरिका में आने वाले सामान पर 15% टैरिफ लगाया जाएगा, जबकि अमेरिकी उत्पादों पर कोई शुल्क नहीं लगेगा.उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए दी.


ट्रंप ने लिखा कि हम व्हाइट हाउस में व्यापार समझौतों पर काम करने में व्यस्त हैं. मैंने कई देशों के नेताओं से बात की है, जो अमेरिका को ‘बेहद खुश’ करना चाहते हैं. उन्होंने आज दक्षिण कोरियाई व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इसके बाद ट्रंप ने साउथ कोरिया के साथ एक पूर्ण और व्यापक व्यापार समझौते की घोषणा की. ट्रंप के मुताबिक इस डील के तहत दक्षिण कोरिया अमेरिका में 350 अरब डॉलर का निवेश करेगा, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति स्वयं नियंत्रित और चयनित करेंगे.

इसके अलावा दक्षिण कोरिया 100 अरब डॉलर का एलएनजी (तरल प्राकृतिक गैस) या अन्य ऊर्जा उत्पाद अमेरिका से खरीदेगा.ट्रंप ने बताया कि दक्षिण कोरिया अपनी जरूरतों के लिए एक बड़ी राशि का अतिरिक्त निवेश भी करेगा, जिसकी घोषणा दो सप्ताह में की जाएगी, जब कोरिया के राष्ट्रपति ली जे मायंग व्हाइट हाउस की द्विपक्षीय यात्रा पर आएंगे.

इस समझौते में यह भी तय किया गया है कि साउथ कोरिया अमेरिकी उत्पादों जैसे- कार, ट्रक, कृषि उत्पाद आदि के लिए पूरी तरह से खुला रहेगा. साउथ कोरिया से अमेरिका में आने वाले सामान पर 15% टैरिफ लगाया जाएगा, जबकि अमेरिकी उत्पादों पर कोई शुल्क नहीं लगेगा.

राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ एक नया समझौता किया है, जिसके तहत दोनों देश पाकिस्तान के विशाल तेल भंडार के विकास पर मिलकर काम करेंगे. उन्होंने बताया कि इस साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए एक तेल कंपनी का चयन किया जा रहा है. ट्रंप ने कहा कि ‘क्या पता एक दिन पाकिस्तान भारत को तेल बेच रहा हो’.

‘अमेरिका का व्यापार घाटा बड़े पैमाने पर कम होगा’
इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि अन्य देश भी टैरिफ में छूट पाने के लिए प्रस्ताव दे रहे हैं, जिससे अमेरिका का व्यापार घाटा बड़े पैमाने पर कम होगा. उन्होंने कहा कि इस पूरे व्यापारिक प्रयास पर एक विस्तृत रिपोर्ट उचित समय पर जारी की जाएगी. राष्ट्रपति ट्रंप की इस घोषणा को अमेरिकी व्यापार नीति में एक नए आक्रामक और सौदेबाज़ रुख के रूप में देखा जा रहा है, जो कि उनके MAGA (Make America Great Again) एजेंडे के अनुरूप है.

ट्रंप का BRICS देशों पर सीधा हमला
ट्रंप ने भारत के साथ व्यापार और कूटनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है.उन्होंने कहा कि अमेरिका फिलहाल भारत के साथ व्यापारिक समझौते को लेकर बातचीत कर रहा है, लेकिन भारत की BRICS सदस्यता और ऊंचे टैरिफ इसे जटिल बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि BRICS असल में उन देशों का समूह है जो अमेरिका के खिलाफ हैं, और भारत भी इसका हिस्सा है. यह डॉलर पर हमला है और हम किसी को भी डॉलर पर हमला नहीं करने देंगे.

‘भारत के टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा’
ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार असंतुलन बना हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारा भारत के साथ बहुत बड़ा व्यापार घाटा है. प्रधानमंत्री मोदी मेरे मित्र हैं, लेकिन भारत हमारे साथ बहुत कम व्यापार करता है. भारत के टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा हैं.

Share:

  • दुनिया का सबसे महंगा पृथ्वी स्कैनर मिशन ‘निसार’ सफलतापूर्वक लॉन्च, जानें इसकी खासियत

    Thu Jul 31 , 2025
    नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (Indian Space Agency ISRO) और अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (US Space Agency NASA) की साझेदारी से बना उपग्रह ‘निसार’ (NISAR) बुधवार को सफलतापूर्वक लॉन्च (successfully launched) कर दिया गया। इसे आंध्र प्रदेश के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से GSLV-F16 रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में भेजा गया। यह अब तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved