img-fluid

अमेरिका : बाढ़ से बेहाल हुआ न्यूयार्क, जलमग्न हुए रेलवे स्टेशन, फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी

July 15, 2025

वॉशिंगटन. अमेरिका (America) के ट्राई-स्टेट एरिया (Tri-State Area) में सोमवार रात मूसलधार बारिश (Rain) के चलते न्यूयॉर्क (New York) सिटी के कई सबवे स्टेशनों में जलभराव हो गया, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई. मौसम विभाग ने फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़) की चेतावनी जारी की है.



सबसे ज्यादा असर 1, 2, 3, E, F और R सबवे लाइनों पर पड़ा है. MTA (मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी) की वेबसाइट के अनुसार, मैनहटन में 96वीं स्ट्रीट के पास पानी भर जाने के कारण 1 लाइन की सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.

पानी में डूबा पूरा प्लेटफॉर्म
इसी तरह, मैनहटन में कई स्टेशनों पर पानी घुस जाने के कारण 2 और 3 लाइन की सेवाएं भी रोक दी गई थीं, हालांकि अब ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में 28वीं स्ट्रीट स्टेशन पर एक ड्रेन से पानी उफान मारता दिख रहा है, जिससे पूरा प्लेटफॉर्म जलमग्न हो गया.

MTA ने यात्रियों से अपील की है कि वे वैकल्पिक रूप से A, B, C, D, E, N, Q, R और W ट्रेनों का इस्तेमाल करें, जो प्रभावित स्टेशनों के पास रुकती हैं. 2 और 3 डाउनटाउन लाइन की सेवाएं मैनहटन में पूरी तरह बंद हैं.

लोगों से गैर-जरूरी यात्रा न करने की अपील
अपटाउन दिशा में 2 और 3 लाइन की सेवाएं भी बेहद सीमित हैं. डाउनटाउन दिशा में 2 ट्रेनें अब 149 स्ट्रीट-ग्रैंड कंकॉर्स से नेविन्स स्ट्रीट तक 5 लाइन के रास्ते चलाई जा रही हैं. स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं हालात पर नजर रखे हुए हैं. लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और MTA की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें.

Share:

  • भारत के साथ मिलकर काम करने की चीन ने जताई इच्छा, SCO समिट में विदेश मंत्री वांग यी ने कही बात

    Tue Jul 15 , 2025
    नई दिल्‍ली । शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation) की बैठक (Meeting) के लिए चीन (China) पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने सोमवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी (Wang Yi) से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान वांग यी ने दोनों देशों के बीच जारी संघर्षों और मतभेदों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved