
वाशिंगटन । अमेरिका (America) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन (National Security Advisor Jake Sullivan) ने कहा है कि अमेरिका म्यांमार में हाल ही में हुई हिंसा को लेकर उसके खिलाफ नई कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।
श्री सुलिवन ने रविवार को कहा, “हम भारत-प्रशांत क्षेत्र और दुनियाभर के सहयोगियों के साथ करीबी समन्वय जारी रखेंगे, ताकि हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ सकें और बर्मा (म्यांमार) के लोगों प्रति अपने समर्थन को सुदृढ़ कर सकें। हम हिंसा की इस नवीनतम प्रकोप और हालिया तख्तापलट के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ अतिरिक्त कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं।”
उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के अनुसार म्यांमार में रविवार को पुलिस तथा प्रदर्शनकारियों के बीच हुयी हिंसा में कम से कम 18 लोग मारे गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved