img-fluid

UNSC में अमेरिका ने गाया सीजफायर राग, भारत ने दिया करारा जवाब

July 24, 2025

वॉशिंगटन। अमेरिका ने एक बार फिर दावा किया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत-पाकिस्तान (Pakistan) के बीच सीजफायर (Ceasefire) कराया था। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की शीर्ष राजनयिक डोरोथी शिया ने मंगलवार को यह बात कही। डोरोथी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में मदद की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका विवादों में मध्यस्थता करने और दुनिया भर में शांतिपूर्ण समाधान को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं, भारत ने एक बार फिर अमेरिका के इन दावों का जोरदार खंडन किया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने अमेरिकी दावे पर भारत का पक्ष रखा।


क्या बोलीं अमेरिकी प्रतिनिधि
कार्यवाहक अमेरिकी प्रतिनिधि राजदूत डोरोथी शिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में पाकिस्तान की अध्यक्षता में आयोजित ‘बहुपक्षवाद और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान’ विषय पर ओपन डिबेट में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में, अमेरिका विवादों में शामिल पक्षों के साथ, जहां तक संभव हो, शांतिपूर्ण समाधान खोजने के लिए काम करना जारी रखता है। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार की अध्यक्षता में परिषद की बैठक में शिया ने कहा कि पिछले तीन महीनों में ही अमेरिकी नेतृत्व ने इजराइल और ईरान के बीच, कांगो और रवांडा के बीच तथा भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में सफलता प्राप्त की है।

भारत ने दिया जवाब
भारत ने कहा कि अमेरिका से स्पष्ट तौर पर कहा गया था कि पाकिस्तान सीजफायर चाहता है। साथ ही अमेरिका को यह भी बताया गया था कि भारत किसी भी तरह की मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। हरीश ने कहा कि भारत की प्रतिक्रिया केंद्रित एवं संतुलित थी और तनाव बढ़ाने वाली नहीं थी। उन्होंने कहा कि अपने प्राथमिक उद्देश्यों की प्राप्ति के बाद पाकिस्तान के अनुरोध पर सैन्य गतिविधियों को सीधे तौर पर रोक दिया गया।

ट्रंप ने फिर किया दावा
इससे पहले ट्रंप ने दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष परमाणु युद्ध में तब्दील हो सकता था। उन्होंने व्हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि हमने भारत और पाकिस्तान तथा कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और रवांडा के बीच युद्ध रुकवाए। ट्रंप ने भारत एवं पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव का जिक्र करते हुए कहा, ‘उन्होंने पांच विमान मार गिराए।… मैंने उन्हें फोन किया और कहा, ‘सुनो, अब और व्यापार नहीं। अगर आप ऐसा करेंगे तो इससे आपका कोई भला नहीं होगा।’ … वे दोनों शक्तिशाली परमाणु संपन्न देश हैं और कौन जानता है कि इसका क्या नतीजा होता। मैंने इसे रुकवा दिया।’

Share:

  • Brahmaputra Project: चीन ने भारत-बांग्लादेश की चिंता को खारिज किया

    Thu Jul 24 , 2025
    नई दिल्ली. तिब्बत (Tibet) के न्यिंगची इलाके में ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra River) पर बन रहे दुनिया (World) के सबसे बड़े बांध (Dam) को लेकर चीन (China) ने सफाई दी है और भारत-बांग्लादेश ( India-Bangladesh) की चिंताओं को सिरे से खारिज कर दिया है. चीनी विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट कहा है कि यह परियोजना निचले क्षेत्रों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved