img-fluid

अमेरिका ने भेजी दुर्लभ खनिजों की पहली खेप… सीक्रेट डील पर पाकिस्तान में बवाल

October 07, 2025

इस्लामाबाद। अमेरिका के साथ हाल ही में दुर्लभ खनिजों का समझौता कर लौटे पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) और सैन्य प्रमुख फील्ड मार्शल जनरल आसिम मुनीर (General Asim Munir) घर में ही घिर गए हैं। इस डील को पाकिस्तान में सीक्रेट डील का नाम दिया जा रहा है और पाकिस्तानी सरकार पर बड़े आरोप भी लग रहे हैं। अब हाल ही में पाकिस्तान ने अमेरिका को इन दुर्लभ खनिजों यानी रेयर अर्थ मिनरल्स की पहली खेप भेजी है।


पाकिस्तान ने यह डिलीवरी एक अमेरिकी कंपनी के साथ हुए 500 मिलियन डॉलर के करार के तहत की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस खेप में एंटीमनी, कॉपर कंसन्ट्रेट और रेयर अर्थ एलिमेंट्स जैसे नियोडिमियम और प्रासियोडिमियम शामिल हैं। बता दें कि पिछले महीने अमेरिकी कंपनी यूएस स्ट्रैटेजिक मेटल्स (USSM) और पाकिस्तान की सैन्य इंजीनियरिंग इकाई फ्रंटियर वर्क्स ऑर्गनाइजेशन (FWO) के बीच यह समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत USSM पाकिस्तान में खनिज प्रोसेसिंग और डेवलपमेंट फैसिलिटीज के लिए करीब 500 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी।

सीक्रेट डील पर बवाल
हालांकि इस डील को लेकर पाकिस्तान में बवाल मच गया है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने इसे “गुप्त समझौता” बताते हुए सरकार से पूरी जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है। आलोचकों का कहना है कि ऐसे समझौते पाकिस्तान की संप्रभुता और राष्ट्रीय हितों को कमजोर कर सकते हैं। इमरान खान की पार्टी के सूचना सचिव शेख वकास अकबर ने कहा कि सरकार को अमेरिकी कंपनियों और अमेरिका के साथ हुए सभी “गुप्त समझौतों” का पूरा ब्यौरा संसद और जनता के सामने रखना चाहिए। पार्टी का कहना है कि ऐसे करार राष्ट्रीय हित के खिलाफ हो सकते हैं, खासकर तब जब रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि पाकिस्तान अमेरिका को बलूचिस्तान के पसनी पोर्ट तक पहुंच देने पर विचार कर रहा है।

PTI ने कहा है कि अगर ऐसे “एकतरफा और गुप्त सौदे” हुए तो देश की पहले से नाजुक आर्थिक और राजनीतिक स्थिति और बिगड़ सकती है। पीटीआई प्रवक्ता शेख वकास अकबर ने कहा कि उनकी पार्टी “किसी भी ऐसे समझौते को स्वीकार नहीं करेगी जो जनता या देश के हितों के खिलाफ हो।” उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार को 1615 में मुगल बादशाह जहांगीर द्वारा ब्रिटिशों को सूरत बंदरगाह पर व्यापारिक अधिकार देने जैसी गलती नहीं दोहरानी चाहिए।

Share:

  • बर्फ से ढके हिमाचल-उत्तराखंड, पर्यटकों के खिले चेहरे... रेड अलर्ट जारी

    Tue Oct 7 , 2025
    डेस्क: उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों (Hill States) में सर्दियों की दस्तक अब साफ महसूस होने लगी है. सोमवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) से लेकर हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर तक सीजन की पहली बर्फबारी (Snowfall) हुई, जिससे पूरा पर्वतीय क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर में लिपट गया. बर्फबारी के बाद मौसम में अचानक बदलाव आया और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved