img-fluid

अमेरिका : मिनेसोटा के स्कूल में गोलीबारी, दो बच्चों की मौत और 17 घायल, शूटर ने खुद को गोली से उड़ाया

August 28, 2025

नई दिल्ली. अमेरिका (America) के मिनेसोटा (Minnesota) राज्य के मिनियापोलिस में एनानुंसिएशन कैथोलिक स्कूल (School) में गोलीबारी की घटना हुई है. घटना में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है. न्याय विभाग के अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं. मरने वालों में तीसरा नाम शूटर का है, जिसने खुद को ही गोली मार ली थी. वहीं, घटना में 20 लोग घायल हुए हैं. मारे गए दो बच्चों की उम्र 8 और 10 साल थी. घायल हुए 17 लोगों में से 14 बच्चे थे, दो बच्चों की हालत गंभीर है.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में गवर्नर टिम वाल्ज़ के हवाले से कहा गया है कि अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के मिनियापोलिस स्थित एनानुंसिएशन कैथोलिक स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है.


गवर्नर टिम वाल्ज़ ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “मुझे एनानुंसिएशन कैथोलिक स्कूल में हुई गोलीबारी की जानकारी दी गई है और जैसे-जैसे हमें और जानकारी मिलेगी, मैं आपको अपडेट देता रहूंगा. बीसीए और स्टेट पेट्रोलिंग टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि मैं उन बच्चों और टीचर्स के लिए प्रार्थना कर रहा हूं, जिनके स्कूल का पहला हफ़्ता इस भयावह हिंसा की वजह से बर्बाद हो गया.”

एबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जब गोलीबारी हुई, तब स्कूल से बच्चों के निकलने का वक्त था और कई लोगों के हताहत होने की आशंका है. शहर के अधिकारियों के हवाले से, एबीसी ने यह भी कहा कि हमलावर को कब्जे में ले लिया गया है और अब लोगों के लिए कोई खतरा नहीं है.

इस स्कूल में प्री-किंडरगार्टन से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चे पढ़ते हैं. सचिव क्रिस्टी नोएम ने एक बयान में कहा कि गृह सुरक्षा विभाग स्थिति पर नज़र रख रहा है. उन्होंने आगे कहा, “मैं इस जघन्य हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना कर रही हूं.”

Share:

  • शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रेमानंद महाराज को चुनौती देने वाले रामभद्राचार्य पर किया पलटवार, कही ये बात..

    Thu Aug 28 , 2025
    नई दिल्‍ली । ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Shankaracharya Swami Avimukteshwarananda Saraswati) ने प्रेमानंद महाराज (Premananda Maharaj) को संस्कृत (Sanskrit) बोलने के लिए चैलेंज करने वाले जगद्गुरु रामभद्राचार्य (Jagadguru Rambhadracharya) पर पलटवार किया है। उन्होंने सवाल उठाया है कि तुलसीदास ने भी तो अवधी भाषा में रामायण लिखी थी। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved