वाशिंगटन। अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर (Asim Munir) की भारत पर परमाणु हमले की धमकी (Threat of Nuclear attack) वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है। उसने बताया है कि उसे इन रिपोर्ट्स की जानकारी है, लेकिन उसने इस बारे में पाकिस्तान से बात करने के लिए कहा है। मुनीर ने पिछले दिनों अमेरिकी दौरे के दौरान भारत को परमाणु हमले की गीदड़भभकी देते हुए कहा था कि अगर हमारे अस्तित्व पर संकट आएगा तो हम अपने साथ आधी दुनिया को भी ले जाएंगे। भारत सरकार ने मुनीर के इस बयान पर पाकिस्तान को गैर-जिम्मेदार देश करार दिया था।
सीएनएन- न्यूज-18 ने अमेरिकी विदेश विभाग से मुनीर द्वारा की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगी और पूछा कि क्या उसे अमेरिकी धरती पर मुनीर के परमाणु हमले वाले कमेंट की जानकारी है तो इस पर उसने जवाब दिया, ”हमें इन रिपोर्टों की जानकारी है और हम आपको पाकिस्तानी सेना प्रमुख मुनीर की कथित टिप्पणी के संबंध में पाकिस्तान सरकार से बात करने के लिए कहेंगे।”
मुनीर द्वारा की गई कथित टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत ने कहा कि परमाणु हथियारों की धमकी वाले बयान देना पाकिस्तान की “आदत” है। भारत ने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि नयी दिल्ली अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाती रहेगी। स्पष्ट तौर पर वॉशिंगटन को दिए गए संदेश में कहा गया कि यह भी खेदजनक है कि ये टिप्पणियां एक मित्रवत तीसरे देश की धरती से की गईं। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अमेरिका के भारत एवं पाकिस्तान दोनों के साथ संबंध अच्छे हैं और राजनयिक दोनों देशों को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved