img-fluid

अमेरिका ने भारतीय जांच एजेंसी सीबीआई को कहा धन्‍यवाद, जानिए क्‍या है वजह ?

August 28, 2025

नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) ने बुधवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को एक साइबर अपराध सिंडिकेट (Cyber ​​Crime Syndicate) को खत्म करने में “साझेदारी और समर्थन” के लिए धन्यवाद दिया, जिसने 2023 से उसके नागरिकों से 350 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की थी। एक सोशल मीडिया पोर्टल पर पोस्ट किए गए संदेश में यहां अमेरिकी दूतावास ने कहा, “अमेरिका-भारत कानून प्रवर्तन सहयोग के लिए यह एक बड़ा सप्ताह है।”

इसमें कहा गया, “भारत की सीबीआई ने अमेरिकी एफबीआई के साथ घनिष्ठ समन्वय में, एक अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध गिरोह को ध्वस्त कर दिया, जिसने तकनीकी सहायता घोटालों के माध्यम से अमेरिकी नागरिकों से लगभग चार करोड़ अमेरिकी डॉलर की धोखाधड़ी की थी, और साइबर धोखाधड़ी नेटवर्क के पीछे प्रमुख व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।”


इसमें आगे कहा गया, “साझा खुफिया जानकारी और समन्वित कार्रवाई के माध्यम से, हमारी दोनों एजेंसियां ​​अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को ध्वस्त करने, भविष्य में होने वाले घोटालों को रोकने और हमारे नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए मिलकर काम कर रही हैं। आपकी साझेदारी और समर्थन के लिए धन्यवाद, सीबीआई।”

सीबीआई ने एक अत्याधुनिक साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसने पिछले दो वर्षों में अमेरिकी नागरिकों से 350 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। सीबीआई ने तीन कथित धोखेबाजों को गिरफ्तार किया है, जो तकनीकी सहायता के नाम पर लोगों को ठगते थे। जांच एजेंसी ने अमृतसर के खालसा महिला कॉलेज के सामने ग्लोबल टावर में ‘डिजिकैप्स द फ्यूचर ऑफ डिजिटल’ नामक कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया था।

Share:

  • जेल में बंद इमरान खान ने आसिम मुनीर पर लगाए गंभीर आरोप, बोले-मेरी बेगम पर दबाव डाल कर…

    Thu Aug 28 , 2025
    लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) ने बुधवार को सेना प्रमुख आसिम मुनीर (Asim Munir) पर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इमराम खान ने कहा है कि सत्ता की भूख की वजह से मुनीर पाकिस्तान में तानाशाही स्थापित कर रहे हैं। बीते दो साल से अधिक समय से जेल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved