
वॉशिंगटन । उत्तर कोरिया ( North Korea) ने कोरियाई प्रायद्वीप (Korean Peninsula) के पश्चिमी तट से समुद्र (Sea) की ओर कई क्रूज मिसाइलें (Multiple Cruise Missiles) दागी हैं । दक्षिण कोरियाई सेना (South Korean military) के मुताबिक, मसाइलें ऐसे वक्त दागी गईं हैं, जब हाल ही में अमेरिका में दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास (US-South Korea joint military exercises) संपन्न हुआ है।
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि मिसाइलों दागने से जुड़ी जानकारियों का दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी खुफिया अधिकारी विश्लेषण कर रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को अमेरिका-दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास के बीच उत्तर कोरिया ने दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागकर परमाणु हमले का पूर्वाभ्यास किया था। राज्य मीडिया ने बताया था कि प्योंगयांग ने पूरे दक्षिण कोरिया में लक्ष्य निर्धारित किए थे और हमलों का पूर्वाभ्यास किया था।
उत्तर कोरिया ने कहा था कि उसने दक्षिण कोरिया पर परमाणु हमले का पूर्वाभ्यास किया। वह युद्ध जैसी स्थिति में प्रतिद्वंद्वियों के क्षेत्र पर कब्जे का अभ्यास भी कर रहा है। प्योंगयांग ने यह भी बताया कि वह दक्षिण कोरिया और अमेरिका के साथ संभावित युद्धों में उनका उपयोग कैसे करेगा। माना जा रहा है कि दक्षिण कोरिया और अमेरिकी सेना के बीच चल रहे सैन्य अभ्यास के विरोध में उत्तर कोरिया की ओर से ऐसे अभ्यास किए जा रहे हैं। इस बीच प्योंगयांग द्वारा पिछले महीने एक अंतरिक्ष रॉकेट लॉन्च किए जाने के जवाब में सियोल ने शुक्रवार को पांच उत्तर कोरियाई व्यक्तियों और एक कंपनी पर प्रतिबंधों की घोषणा की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved