
फ्लोरिडा। अमेरिका (america) के एक शख्स को फ्लोरिडा में समुद्र के किनारे साढ़े 7 करोड़ रुपये की ड्रग्स(Drugs worth Rs 7 and a half crore found on the seashore in Florida) मिली. लेकिन उसने ईमानदारी दिखाते हुए इसके बारे में पुलिस (Police) को सूचित किया. पुलिस(Police) ने भी इस शख्स की तारीफ करते हुए कहा कि वह शख्स चाहता तो इससे मालामाल हो सकता था. लेकिन उसने ऐसा नहीं किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved