img-fluid

अमेरिका फिर करेगा यूक्रेन की मदद, 250 मिलियन डॉलर सुरक्षा सहायता पैकेज का एलान

August 30, 2023

वाशिंगटन । रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, दोनों ही देशों के विरोध और समर्थन का अंतरराष्‍ट्रीय चक्र जारी है। इस युद्ध को लेकर अमेरिका (US) सहित कई पश्चिमी देश यूक्रेन का साथ खड़े हैं। अमेरिका और कई देशों द्वारा यूक्रेन (Ukraine) को सैन्य और आर्थिक मदद दी जा रही है। इसी बीच मंगलवार को अमेरिका ने घोषणा की है कि वह यूक्रेन को एक बार सैन्य सहायता पैकेज देने जा रहा है । अमेरिका, यू्क्रेन को 250 मिलियन डॉलर यानी 25 करोड़ डॉलर सैन्य सुरक्षा सहायता पैकेज ($250 million military security aid package) देगा।



इस मामले में बताया जा रहा है कि इस बार यूक्रेन को अमेरिका ऐसे उपकरण भी मुहैया कराने वाला है, जिससे यूक्रेन की सेना माइन्स और सैन्य कारर्वाई के दौरान उत्पन्न होने वाले अड़चनों दूर कर सकेंगे। पेंटागन ने ये जानकार साझा करते हुए बताया कि इस सहायता से यूक्रेन की सेना को युद्ध मैदान में लड़ने और लोगों की सुरक्षा करने में मदद मिलेगी। पैकेज में वायु रक्षा मिसाइलें, तोपखाना राउंड, एंटी-आर्मर मिसाइलें और तीन मिलियन से अधिक राउंड छोटे हथियार गोला-बारूद भी शामिल हैं।

इस सहायता पैकेज के एलान के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा,”मैं नए रक्षा पैकेज के लिए सभी अमेरिकी लोगों, कांग्रेस और व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति जोसेफ बाइडेन का आभारी हूं। हमारे देश की स्वतंत्रता को सुरक्षा की जरूरत है। यह सुरक्षा मजबूत होती जा रही है। गौरतलब है कि इस युद्ध की वजह से यूक्रेन में रहने वाले 80 लाख से अधिक लोगों को विस्थापित होना पड़ा। हजारों से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने इसे ‘विशेष सैन्य अभियान’ करार दिया है।

Share:

  • Raksha Bandhan 2023: लंदन, US, हांगकांग.. से बहनों से भेजी भगवान गणेश के लिए राखियां

    Wed Aug 30 , 2023
    उज्जैन (Ujjain)। धार्मिक नगरी उज्जैन (Religious city Ujjain) में रक्षाबंधन पर्व (Raksha Bandhan 2023) पर भगवान और भक्त के बीच भाई बहन का अनूठा रिश्ता विश्व भर में प्रसिद्ध है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों की महिला श्रद्धालुओं (Women devotees from foreign countries) ने भगवान श्री गणेश (Lord Shri Ganesh) को अपना भाई बना रखा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved