
लंदन। ब्रिटेन(Britain) के हाईकोर्ट (High Court) ने अमेरिकी अधिकारियों (US officials) को विकीलीक्स के संस्थापक (WikiLeaks founder) जूलियन असांजे (Julian Assange) के प्रत्यर्पण (extradition) अपील के लिए और आधार जुटाने की अनुमति दी। हाईकोर्ट (High Court) में बुधवार को अमेरिकी अधिकारियों का प्रतिनिधित्व कर रहे ब्रिटिश वकील क्लेयर डोब्बीन ने बताया, जिला जज वेनेसा बैरिस्टर ने असांजे को प्रत्यर्पित नहीं करने का अपना फैसला इस आधार पर दिया था कि इससे उनके आत्महत्या करने की संभावना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved