img-fluid

कोरोना की उत्पत्ति को लेकर खूफिया रिपोर्ट सार्वजनिक करेगा अमेरिका, चीन से बढ़ सकती है खटास!

March 21, 2023

वॉशिंगटन। कोरोना महामारी की शुरुआत कहां से और कैसे हुई, इसे लेकर अमेरिका खूफिया जानकारी को सार्वजनिक करने की तैयारी कर रहा है। दरअसल राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोरोना की जानकारी को सार्वजनिक करने के बिल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। जिसके बाद जल्द ही कोरोना की उत्पत्ति से संबंधित खूफिया जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगी। बता दें कि अमेरिका को आशंका है कि कोरोना की शुरुात चीन की वुहान की लैब से हुई। हालांकि चीन द्वारा इससे इनकार किया जाता रहा है।


खूफिया रिपोर्ट सार्वजनिक करेगा अमेरिका
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान में कहा कि हमें कोरोना की उत्पति की गहराई में जाने की जरूरत है, जिसमें वुहान के इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से संबंध शामिल है। इस विधेयक के लागू होने के बाद सरकार इसे लेकर ज्यादा से ज्यादा जानकारी साझा करेगी। जो बाइडन ने कहा कि 2021 में सत्ता में आने के बाद से ही उन्होंने खूफिया विभाग को जांच में सभी तरह की मदद करने के निर्देश दिए थे। राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाए बिना दस्तावेजों को सार्वजनिक किया जाएगा।

Share:

  • बिजली 10 पैसे यूनिट महंगी, 1 अप्रैल से नई दरें लागू

    Tue Mar 21 , 2023
    इंदौर । सरकार (GOVT.) की मुफ्त बिजली योजना (Free electricity scheme) के चलते बिजली कंपनियों (Electricity company) को हो रहे घाटे की पूर्ति के लिए 1 अप्रैल से बिजली की नई दरें लागू होंगी, जिसके तहत तकरीबन 10 पैसे यूनिट की वृद्धि की जाएगी। हालांकि चुनावी वर्ष होने के कारण पहली बार इतनी कम वृद्धि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved