img-fluid

अमेरिका : जेलेंस्की को मॉस्को को निशाना नहीं बनाना चाहिए, डोनाल्ड ट्रंप ने रूस में डीप स्ट्राइक के दावे पर लिया यू-टर्न

July 16, 2025

वाशिंगटन. अमेरिकी (American) राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को उन रिपोर्टों से खुद को अलग कर लिया जिनमें कहा गया था कि उन्होंने यूक्रेन (Ukraine) को रूस (Russia) में अंदर तक हमला करने के लिए प्रोत्साहित किया था. उन्होंने कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को मास्को को निशाना नहीं बनाना चाहिए. ट्रंप की यह टिप्पणी रूस के विरुद्ध उनके कड़े रुख की घोषणा के ठीक एक दिन बाद आई है, जिसमें यूक्रेन के लिए सैन्य सहायता की एक नई खेप भी शामिल है.



ट्रंप ने व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में पत्रकारों से कहा, ‘मैं किसी के पक्ष में नहीं हूं. मैं मानवता के पक्ष में हूं, क्योंकि मैं यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के कारण हो रही मौतें रोकना चाहता हूं.’ फाइनेंशियल टाइम्स ने एक रिपोर्ट में कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की के साथ निजी बातचीत में उनसे पूछा था कि अगर यूक्रेन को लंबी दूरी के अमेरिकी हथियार दिए जाएं तो क्या वह मॉस्को पर हमला कर सकते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से निराश हैं. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने हाल ही में कई संघर्षों को समाप्त करने में मदद की है, लेकिन रूस और यूक्रेन का मसला अब भी अनसुलझा है. उन्होंने इसे ‘बाइडेन युद्ध’ करार देते हुए जोर देकर कहा कि उनका लक्ष्य अमेरिका को इस स्थिति से बाहर निकालने का रास्ता खोजना है.

ट्रंप ने रूस पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी दी
डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को यूक्रेन के साथ युद्ध विराम समझौते पर पहुंचने के लिए 50 दिन की डेडलाइन दी. उन्होंने कहा कि रूस अगर 50 दिन के अंदर सीजफायर के लिए राजी नहीं होता है तो उसे सख्त अमेरिकी प्रतिबंधों और ऑयल टैरिफ का सामना करना पड़ेगा. यह घटना पेंटागन द्वारा यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति रोके जाने के कुछ सप्ताह बाद हुई है. नाटो महासचिव मार्क रूट के साथ ओवल ऑफिस में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए ट्रंप ने पुष्टि की कि अरबों डॉलर मूल्य के अमेरिका निर्मित हथियार जल्द ही नाटो सहयोगियों को भेजे जाएंगे.

Share:

  • SCO Summit: जयशंकर ने चीन के समक्ष पाक को जमकर लताड़ा, बोले- आतंकवाद को नहीं करेंगे बर्दाश्त

    Wed Jul 16 , 2025
    नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar) ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) (Shanghai Cooperation Organisation – SCO) विदेश मंत्रियों के शिखऱ सम्मेलन (Summit of Foreign Ministers.) में चीन (China) के सामने ही पाकिस्तान (Pakistan) को सुना दिया। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि भारत (India) आतंकवाद को कतई बर्दाश्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved