वाशिंगटन। योग गुरु और पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने अमेरिकी अरबपति ब्रायन जॉनसन (Brian Johnson) को अपनी X प्रोफाइल से ब्लॉक कर दिया है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब ब्रायन जॉनसन ने रामदेव के एंटी-एजिंग दावों पर सवाल उठाए। बाबा रामदेव ने ऐसा वीजियो पोस्ट किया था, जिस पर अमेरिकी कारोबारी ने सवाल उठाए। चलिए, मामला जानते हैं…
मंगलवार को रामदेव ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह घोड़े के साथ दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ उन्होंने दावा किया कि पतंजलि के कुछ उत्पादों के सेवन से व्यक्ति इतना ताकतवर बन सकता है, मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता पा सकता है और एंटी-एजिंग के लाभ ले सकता है।
घोड़े की तरह तेज़ दौड़ने की ताक़त, Strong Immunity, Anti-aging और Power चाहिए तो Swarn Shilajit व Immunogrit Gold खाइए#immunity #antiaging #shilajit pic.twitter.com/VGzLrFt776
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) February 18, 2025
बाबा रामदेव ने लिखा, “घोड़े की तरह तेज दौड़ने की ताकत, मजबूत इम्युनिटी, एंटी-एजिंग और पावर चाहिए तो स्वर्ण शिलाजीत एवं इम्यूनोग्रिट गोल्ड खाइए।” बता दें कि स्वर्ण शिलाजीत और इम्यूनोग्रिट गोल्ड पतंजलि के उत्पाद हैं, जिसे रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने 2006 में स्थापित किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved